Alia Bhatt Income: सिर्फ फिल्में नहीं हैं आलिया की कमाई का जरिया, इन 5 जगहों से भी होती है जबरदस्त इनकम
आलिया को बॉलीवुड की फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा चार्ज लेने वाली एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. लेकिन आलिया की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्म नहीं है. फिल्म के अलावा भी उन्होंने कई जगह निवेश किया हुआ है.
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट आज के समय में बॉलीवुड का जाना-माना नाम बन चुकी हैं. हाइवे, राजी, डियर जिंदगी, गली बॉय, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी तमाम फिल्मों में आलिया ने अपने दमदार प्रदर्शन से फैन्स का दिल जीत लिया. आज उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा चार्ज लेने वाली एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्म नहीं है. फिल्म के अलावा भी उन्होंने कई जगह निवेश किया हुआ है, जहां से उन्हें सालाना तगड़ी कमाई होती है. आइए आपको बताते हैं आलिया की तगड़ी इनकम के सोर्स के बारे में.
फूल डॉट को
आलिया ने फूल डॉट को (Phool.co) नाम के एक स्टार्टअप में इनवेस्ट किया हुआ है. इस स्टार्टअप को कानपुर आईआईटी का सपोर्ट मिला हुआ है. ये कंपनी खराब हो चुके फूलों से तेल तैयार करती है. इसे 2017 में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अंकित अग्रवाल ने शुरू किया था.
नायका
आलिया भट्ट ने वर्ष 2020 में ई-कॉमर्स कंपनी नायका (Nykaa) में निवेश किया था. नायका मेन में ब्यूटी और ब्यूटी ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स की बिक्री करती है और नायका प्रो सभी प्रकार के प्रोफेशनल ब्यूटी प्रॉडक्ट्स उपलब्ध कराती है. पिछले साल नवंबर में ये कंपनी लिस्ट हुई. इसकी शानदार लिस्टिंग से शेयर धारक के रूप में आलिया को भी फायदा मिला.
एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस
इस साल की शुरुआत ने आलिया भट्ट ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस भी शुरू की है. इसका पहला प्रोजेक्ट डार्लिंग्स फिल्म थी, ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था. नेटफ्लिक्स द्वारा मूवी के राइट्स 80 करोड़ में खरीदे गए थे.
स्टाइल क्रैकर
नायका से पहले आलिया ने स्टार्टअप स्टाइल क्रैकर में निवेश किया था. स्टाइल क्रैकर देश की पहली फैशन मेंबरशिप कंपनी है. ये कंपनी 2013 में पूर्व इंवेस्टमेंट बैंकर धीमान शाह और वॉग मैगजीन की पूर्व फैशन एडिटर अर्चना वालवंकर ने शुरू की थी.
एड-ए-मम्मा
आलिया एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) किड्सवेयर (Kidswear) कंपनी की फाउंडर और मालकिन हैं. ये कंपनी 2 से 14 साल के बच्चों के लिए ब्रांडेड कपड़े तैयार करती है. पिछले साल आलिया ने अपनी कंपनी की ग्रोथ को लेकर कहा था कि इस कंपनी ने 150 करोड़ का कारोबार किया.