Hanu Man Success: हाल ही काफी कम बजट में बनी फिल्म 'हनुमान' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने महज कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ₹140 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. फिल्म की सफलता को देखते हुए डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने फिल्म के पार्ट टू जय हनुमान की घोषणा की है.

जानें फिल्म की कहानी फिल्म एक गांव के साधारण व्यक्ति की कहानी बताती है जो भगवान हनुमान से महाशक्ति प्राप्त करता है और उनका उपयोग बुराई से लड़ने के लिए करता है. यह फिल्म दुनिया भर में कई भाषाओं में रिलीज हुई थी. फिल्म ने की 140 करोड़ की बंपर कमाई निर्देशक ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- दुनिया भर के दर्शकों से 'हनुमान' को मिले अपार प्यार और समर्थन के लिए कृतज्ञता के साथ, मैं खुद से एक वादा कर एक नई यात्रा की दहलीज पर खड़ा हूं.  ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में अब तक 139.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शुरू हुआ प्री प्रोडक्शन जय हनुमान का प्री प्रोडक्शन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर शुरू हुआ.  इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने कहा, “मेरी ताकत हमारी संस्कृति के बारे में ज्ञान है. इसलिए मैंने सोचा कि हमें अपनी संस्कृति से बाहर एक सुपरहीरो की कहानी लानी चाहिए और फिर 'हनुमान' का विचार आया. जय हनुमान' की तैयारी शुरू होने के साथ ही प्रशांत ने अभी के सिनेमा के साथ पौराणिक कथाओं का मिश्रण करते हुए, अपनी अनूठी कहानी से दर्शकों का दिल जीता है. हनुमान में ये मुख्य कलाकार आए नजर हनुमान फिल्‍म में तेजा सज्जा के अलावा विनय राय, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथ कुमार, राज दीपक शेट्टी और वेनेला किशोर जैसे कई कलाकार इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में सुपरहीरो शैली को नए अंदाज में पेश करने को लेकर दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है और मैं इसके लिए बेहद आभारी हूं.