Adipurush Box Office: 'मंगल' भी दूर नहीं कर पाया आदिपुरुष का संकट, खाली सिनेमाघरों से कलेक्शन में आई भारी गिरावट
Adipurush Box Office Collection Day 5: आदिपुरुष ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने सभी भाषाओं में 5 दिन में 250 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
Adipurush Box Office Collection Day 5: प्रभाष की फिल्म आदिपुरुष की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. मंगलवार भी फिल्म के लिए मंगल साबित नहीं हुआ. फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन हिंदी में केवल 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को सिनेमाघरों में 11-12 फीसदी ही दर्शक आएं. रिलीज के साथ ही अपने कुछ डॉयलॉग्स को लेकर विवाद में आई फिल्म के डॉयरेक्टर ओम राउत और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला दर्शकों के निशाने पर हैं. इसका असर फिल्म के कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है.
कलेक्शन में आई भारी गिरावट
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने बताया कि आदिपुरुष के कलेक्शन में मंगलवार को भी कमी आई है. एक शानदार वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में सोमवार को 75 फीसदी की गिरावट आई थी, जो कि सोमवार को भी जारी रहा. Adipurush ने सोमवार को 8-10 करोड़ रुपये और मंगलवार को 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
#Adipurush clocks ₹ 250 cr nett all languages in 5 days
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 21, 2023
Hindi biz - ₹ 122 cr nett ( Tuesday 6 cr approx)
Eying First Week Biz of ₹ 260-265 cr nett in India. #Prabhas pic.twitter.com/CGPB8tCiej
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपने विवादित डॉयलॉग्स के कारण फिल्म रिलीज के साथ ही विवादों में घिरी हुई है. जिसके बाद फिल्म ने सिर्फ 5 दिन में 250 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन सभी भाषाओं में किया है, जिसमें सिर्फ हिंदी का कलेक्शन 122 करोड़ रुपये है.
आदिपुरुष को बैन करने की मांग
आदिपुरुष के विवादित डॉयलॉग्स को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narednra Modi) को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि आदिपुरुष (Adipurush) की स्क्रीनिंग बंद करें और भविष्य में सिनेमाघरों और OTT प्लेटफार्मों में आदिपुरुष स्क्रीनिंग पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का आदेश दें. एसोसिएशन ने कहा कि हम चाहते हैं कि निर्देशक ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताके खिलाफ FIR दर्ज किया जाए.
बदले जाएंगे आदिपुरुष के डॉयलॉग्स
आदिपुरुष (Adipurush Controversy) फिल्म के रिलीज के साथ ही फिल्म के कुछ डॉयलॉग्स को लेकर दर्शकों ने काफी तीखी आलोचना की है. इन विवादों के बाद फिल्म के मेकर्स बैकफुट पर आते हुए अपनी भूल सुधार का वादा किया है. Adipurush के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, उनमें सुधार किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:19 PM IST