12th Fail Box Office Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पहले दिन यह फिल्म सिनेमाघरों में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पायी लेकिन फिल्म ने 1.10 करोड़ की कमाई की है. यह कहानी अनुराग पाठक की लिखी किताब पर बनी है. यह कहानी एक रियल आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी है.

इतना रहा फिल्म का कलेक्शन विक्रांत मैसी की 12th फेल की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है, वहीं  दूसरे दिन 1. करोड़ का बिजनेस किया है. यह फिल्म इंडिया में 600 स्क्रींस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में पेरी छाबड़ा, विक्रांत मैसी, प्रियांशु चटर्जी जैसे कलाकार हैं. क्या है फिल्म की कहानी इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने 12वीं में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट्स का रोल निभाया है. 12वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के रोल में लोग विक्रांत मैसी को बहुत पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म री कहानी एक ऐसे स्टूडेंट्स पर आधारित है जिसे आईपीएस ऑफिसर बनने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसमें उनके जज्बे को दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने 12वीं से लेकर आईपीएस ऑफिसर तक के सफर को पूरा किया. इसकी कहानी आपको काफी इमोशनल कर देगी. पढ़ाई के लिए टेम्पो तक चलाया यह कहानी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले मनोज कुमार शर्मा (IPS Manoj Kumar Sharma) की है. वे नौवीं और 10वीं में भी थर्ड डिवीजन से पास हुए थे वे 12वीं क्लास में सभी सब्जेक्ट में फेल हो गए थे. सिर्फ हिंदी में उन्हें पास मार्क्स मिला था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी करने की सोची. पैसे की कमी के कारण उन्होंने टेम्पो तक चलाया. कई बार तो उन्हें भिखारियों के साथ सड़क पर सोना पड़ा.