Lok Sabha Election 2024 के नतीजे आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को विदेशों से बधाई देने का सिलसिला अब भी जारी है. अब पीएम मोदी को अरबपति कारोबारी और इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने बधाई दी है. साथ ही आने वाले समय में भारत में अपनी कंपनियों के काम करने के लिए उत्‍सुकता जताई है.

जानें क्‍या लिखा एलन मस्‍क ने

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलन मस्‍क ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा- 'देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत हासिल करने के लिए आपको शुभकामनाएं. मेरी कंपनियां भारत में रोमांचक काम करने को लेकर आशान्वित हैं.' बता दें कि एलन मस्क को इसी साल अप्रैल में भारत आना था और पीएम नरेंद्र मोदी और टेस्ला इंडिया के प्रतिनिधियों से मिलने का प्रोग्राम था. लेकिन आखिरी समय पर उनकी भारत यात्रा रद्द हो गई थी. टेस्‍ला के सीईओ की ये पोस्‍ट इस बात का भी इशारा है कि एलन मस्‍क जल्‍द ही भारत आने का भी प्रोग्राम बना सकते हैं.

पीएम मोदी ने जताया आभार

टेस्‍ला सीईओ एलन मस्‍क के पोस्‍ट का पीएम मोदी ने भी जवाब दिया है. उन्‍होंने मस्‍क की शुभकामनाओं का आभार व्‍यक्‍त करते हुए लिखा -'प्रतिभाशाली भारतीय युवा, हमारी जनसांख्यिकी, पूर्वानुमानित नीतियां और स्थिर लोकतांत्रिक राजनीति हमारे सभी भागीदारों के लिए कारोबारी माहौल प्रदान करती रहेगी.'

9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे मोदी

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में NDA ने 293 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. शुक्रवार को संसदीय दल की मीटिंग में भाजपा और अन्‍य सहयोगी दलों ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. अब एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार बनने जा रही है. 9 जून को पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.