Tesla और SpaceX के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं, कभी अपने ट्वीट्स को लेकर तो कभी दूसरों को ट्रोल करने को लेकर. उनके यूनीक़ बिजनेस आइडियाज़ की तो बात ही क्या. इस बिजेनस टाइकून का फैनबेस इतना बड़ा है कि वो मजाक-मजाक में आइडियाज़ लॉन्च करते हैं, वो पॉपुलर हो जाता है और मार्केट प्रॉस्पेक्ट पर सच में इसका असर दिखाई देता है. अब मस्क परफ्यूम सेल्समैन बन गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपना बायो भी बदल लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मस्क ने अपना परफ्यूम लाइन लॉन्च किया है. इलॉन मस्क के नाम में ही खुशबू है (कस्तूरी की खूश्बू को इंग्लिश में Musk कहते हैं), लेकिन उन्होंने अपने परफ्यूम का जो नाम रखा है, वो इससे काफी अलग है. उन्होंने इसका नाम रखा है- 'Burnt Hair' यानी जले हुए बाल.

मस्क ने परफ्यूम लाइन लॉन्च करने को लेकर कहा कि "जैसाकि मेरा नाम है उसके हिसाब से तो मुझे फ्रेगरेंस बिजनेस में आना ही था, मैं अब तक इससे दूर क्यों भाग रहा था?" इस प्रॉडक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि "यह हर जेंडर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और आप इसे DOGE से भी खरीद सकते हैं."

मस्क के इस परफ्यूम को उनकी कंपनी Boring Company बना रही है. मस्क ने दावा किया है कि इस परफ्यूम के 10,000 शीशीयां बिक भी गई हैं. बोरिंग कंपनी ने इस परफ्यूम को अपने प्रॉडक्ट पेज पर लिस्ट किया है, जिसपर इसकी कीमत 100 यूएस डॉलर यानी 8,200 रुपये से ज्यादा रखी गई है. इतना महंगा होने के बावजूद मस्क के ट्विटर पेज पर लोग पेमेंट की फोटो पोस्ट कर दिखा रहे हैं कि वो ये परफ्यूम खरीद रहे हैं.

बोरिंग कंपनी टनलिंग प्रोजेक्ट पर काम करती है. मस्क रोड पर ट्रैफिक कम करने के लिए टनल में हाई स्पीड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम हाइपरलूप शुरू करने का विजन रखते हैं. उनकी यह कंपनी इसपर काम कर रही है, हालांकि अभी तक इस दिशा में कोई ठोस काम नहीं हो सका है.