Earthquake in Delhi-NCR: जब तेज भूकंप से कांपने लगे धरती, तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं? यहां जान लें
भूकंप एक ऐसी आपदा है जो कभी भी और कहीं भी आ सकती है. इससे निपटने के लिए पहले से ही कुछ तैयारियां रखनी चाहिए. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की गाइडलाइन के अनुसार भूकंप से पहले, भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं. यहां जानिए.
जब तेज भूकंप से कांपने लगे धरती, तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं? यहां जान लें
जब तेज भूकंप से कांपने लगे धरती, तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं? यहां जान लें
आज दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2 बताई जा रही है. भूकंप के झटकों के कारण काफी देर तक धरती हिलती रही. भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोग दहशत में आ गए और घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए. भूकंप एक ऐसी आपदा है जो कभी भी और कहीं भी आ सकती है. इन हालातों से निपटने के लिए लिए पहले से ही कुछ जरूरी तैयारियां हर किसी को करके रखनी चाहिए, ताकि भूकंप के दौरान ज्यादा नुकसान न झेलना पड़े. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) की ओर से गाइडलाइन शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि भूकंप से पहले, भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं. आइए जानते हैं इस बारे में.
पहले से करके रखें ये तैयारी
- अपने घर को भूकंप प्रतिरोधी बनाने के लिए स्ट्रक्चरल इंजीनियर से परामर्श करें.
- दीवारों की छतों और दरारों की मरम्मत करवाएं.
- खुले टांड़ दीवार से मजबूती से बांधें. भारी सामान नीचे की टांड़ में रखें.
- आपातकालीन किट हमेशा तैयार करके रखें.
- परिवार के साथ निजी आपातकालीन योजना तैयार करके रखें.
- झुको-ढको-पकड़ो की तकनीक सीखें.
भूकंप आने पर क्या करें
- घबराएं नहीं, शांत रहें. जैसे ही भूकंप के झटके शुरू हों, तो फौरन जमीन पर झुक जाए, किसी मजबूत मेज के नीचे आ जाएं. एक हाथ से सिर को ढकें और दूसरे हाथ से तब तक टेबल को पकड़े रहें, जब तक भूकंप के झटके बंद न हो जाएं.
- झटके रुकते ही फौरन बाहर निकलें और लिफ्ट का इस्तेमाल न करें.
- बाहर आने के बाद खंभों, इमारतों, पेड़ों और दीवारों से दूर रहें.
- अगर आप गाड़ी में हैं तो गाड़ी रोककर भूकंप के झटके रुकने तक गाड़ी में ही रहें. पुल आदि पर जाने से बचें.
#भूकंप के दौरान घबराएँ नहीं, क्या करें और क्या न करें जानिए इधर 👇 #earthquake pic.twitter.com/0rg2Gv3NG9
— NDMA India | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 🇮🇳 (@ndmaindia) October 3, 2023
भूकंप के बाद क्या करें
- क्षतिग्रस्त इमारतों में जाने से बचें.
- अगर मलबे में फंस गए हैं, तो माचिस न जलाएं. मुंह को कपड़े से ढकें. दीवार या नल खटखटाएं और आवाज करें. सीटी बजाएं. कोई अन्य उपाय न होने पर ही चिल्लाएं.
- सीढियों का इस्तेमाल करें. लिफ्ट या एलिवेटर के इस्तेमाल से बचें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:26 PM IST