वैलेंटाइंस डे पर शाहरुख खान के फैन्‍स को बड़ा तोहफा मिला है. करीब दो महीने पहले रिलीज हुई फिल्‍म डंकी को अब आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं. शाहरुख खान के फैन्‍स काफी समय से इस फिल्‍म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे. बुधवार की रात से ये फिल्‍म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने लगी है. बता दें कि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्‍म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल समेत कई स्‍टार्स हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल वैलेंटाइंस डे के दिन किंग खान ने फैन्‍स को तोहफा देने का वादा किया था. वैलेंटाइन डे के दिन सुबह से ही शाहरुख खान और डंकी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे थे. ऐसे में लोगों को ये तो अंदाजा था कि ये फिल्‍म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. लेकिन किस प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, इसको लेकर कन्‍फ्यूजन बना हुआ था. बुधवार रात ये कन्‍फ्यूजन दूर हो गया और ये फिल्‍म अब ने‍टफिलिक्‍स पर स्‍ट्रीम हो रही है.

21 दिसंबर को रिलीज हुई थी फिल्‍म

बता दें कि फिल्‍म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर प्रभास की सालार से थी. कलेक्शन की बात करें तो डंकी की कमाई 447.70 करोड़ रही. वहीं सालार ने 700 crore रुपये की कमाई की. बता दें कि डंकी सामाजिक मुद्दे और समाज की कुरीतियों व मान्यताओं को चुनौती देने वाली फिल्म है. इसमें डंकी एक कोडवर्ड है जिसे 'डंकी फ्लाइट' शब्द से लिया गया है. 'डंकी फ्लाइट' दो देशों के बीच बॉर्डर का वह अवैध रास्ता है यानी अगर आपको कानूनी तरीके से मनचाहे देशों में एंट्री नहीं मिल सके, तब गैर-कानूनी तरीके से उस देश में पहुंचने के रास्‍ते को Donkey Flight कहा जाता है. 

नेटफिलिक्‍स ने ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम पर की अनाउंसमेंट

अगर आप इस फिल्‍म को थियेटर में नहीं देख पाए हैं तो आप इसे नेटफिलिक्‍स पर देख सकते हैं. फिल्‍म की अनाउंसमेंट नेटफिलिक्‍स के ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम पर भी की गई है. इसमें कैप्‍शन में लिखा गया है कि ' अपना बैग पैक करें! दुनिया भर में डंकी के बाद, @iamsrk घर आ रहा है. डंकी अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है!'