Dhanteras के दिन से दिवाली के महापर्व का आगाज होता है. इस साल धनतेरस का त्‍योहार 29 अक्‍टूबर मंगलवार को मनाया जा रहा है. इस दिन लोग सोना, चांदी, पीतल के बर्तन आदि तमाम चीजों की खरीददारी करते हैं. माना जाता है कि इन चीजों को खरीदने से घर में बरकत आती है. सुबह से खरीददारी का सिलसिला शुरू होता है और देर रात तक बना रहता है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो इस दिन कभी नहीं खरीदनी चाहिए. ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से जानिए इसके बारे में-

इन चीजों को धनतेरस पर न खरीदें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- कैंची, चाकू, सुई या किसी भी तरह की नुकीली चीजों को धनतेरस के दिन घर में खरीदकर नहीं लाना चाहिए. ये चीजें क्‍लेश की वजह बन सकती हैं. जहां अशांति रहती है, वहां कभी लक्ष्‍मी का वास नहीं होता है.

- धनतेरस के दिन लोग बर्तनों की खरीद करते हैं. अगर आप भी बर्तन खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं, तो कांच के बर्तन बिल्‍कुल न खरीदें. कांच का संबन्‍ध राहु से माना गया है. इस शुभ दिन पर राहु से जुड़ी चीजों को घर नहीं लाना चाहिए. इससे घर में तनाव की स्थितियां पैदा होती हैं. खर्चे बढ़ते हैं और दरिद्रता आती है. 

- चीनी मिट्टी के शोपीस, बर्तन आदि को भी धनतेरस के दिन नहीं लाना चाहिए. इन चीजों को घर में लाना शुभ नहीं होता है. इन चीजों में स्‍थायित्‍व नहीं होता. ये चीजें कभी भी टूट-फूट सकती हैं. ऐसे में इनसे कभी बरकत नहीं आती. धनतेरस के दिन इन्‍हें कभी भी घर में नहीं लाना चाहिए.

- लोहे का संबन्‍ध शनि से माना गया है. धनतेरस के दिन लोहे से जुड़ी कोई भी चीज खरीदने से बचना चाहिए. इसके अलावा एल्‍युमीनियम से जुड़ी चीजों को भी खरीदने से बचना चाहिए. एल्‍युमीनियम का संबन्‍ध भी राहु से माना गया है.

ये काम नहीं करने चाहिए

- धनतेरस का त्‍योहार समृद्धि का त्‍योहार है. इस दिन किसी भी व्‍यक्ति को पैसा उधार नहीं देना चाहिए और न ही पैसा उधार लेना चाहिए. उधार देने का अर्थ है कि आप अपने घर की लक्ष्‍मी को किसी को दे रहे हैं और उधार लेने का अर्थ है कि आप कर्ज ले रहे हैं. 

- मांस-मीट, शराब आदि का सेवन न करें. इसे अशुभ माना जाता है. इनसे घर में बरकत नहीं आती. इसके अलावा किसी से झगड़ा नहीं करना चाहिए. घर का माहौल खुशहाल रखना चाहिए.

- धनतेरस के दिन नई झाड़ू लाई जाती है क्‍योंकि झाड़ू को लक्ष्‍मी का प्रतीक माना गया है. झाड़ू घर के दरिद्र को हटाती है. इस दिन झाडू पर पैर न रखें.