Dhanteras 2024: धनतेरस से दिवाली के त्‍योहार की शुरुआत होती है. इस बार धनतेरस का त्‍योहार 29 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा. इस मौके पर सोना खरीदने का रिवाज है. कहा जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में बरकत आती है. लेकिन सोना काफी महंगा होता है, इसलिए ये जरूरी नहीं कि हर कोई धनतेरस पर गोल्‍ड की खरीददारी कर पाए. अगर आपका बजट भी सोने की खरीददारी की इजाजत नहीं दे रहा है तो यहां जानिए ऐसी 5 चीजों के बारे में जिन्‍हें अगर आप धनतेरस के दिन घर में लेकर आते हैं तो ये भी आपके घर में सुख-समृद्धि लाने का काम करेंगीं.

चांदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप सोना नहीं खरीद सकते तो चांदी की कोई चीज या चांदी का सिक्‍का खरीदकर ले आइए. ये आपके बजट में रहेगा. चांदी को भी सोने के समान धन और संपन्‍नता का प्रतीक माना जाता है. 

पीतल के बर्तन

आजकल लोग धनतेरस के दिन स्‍टील के बर्तन खरीदते हैं, लेकिन इसे नहीं खरीदना चाहिए. आप इस दिन पीतल के बर्तन खरीद सकते हैं. पीतल के बर्तनों को भी समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि समुद्र मंथन के समय जब भगवान धन्‍वं‍तरि प्रकट हुए तो उनके हाथ में पीतल का पात्र था. धनतेरस के दिन पीतल बर्तन लाने से घर में बरकत होती है.

जौ

जौ को भी संपन्‍नता का प्रतीक माना गया है और सोने के समान ही माना जाता है. आप इस दिन घर में जौ लेकर आएं. इसमें से थोड़ जौ को घर की क्‍यारी या गमले में बो दें और इसकी सेवा करें. बाकी के जौ को कहीं रख लें. जरूरत पड़ने पर पूजा आदि में इसका इस्‍तेमाल करें. इससे आपके घर में बहुत संपन्‍नता आएगी. जौ की पत्तियों का रस निकालकर आप पी सकते हैं. इससे आपकी सेहत की तमाम समस्‍याएं दूर होंगी. 

चावल

चावल अनाज होता है और इसे भी समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है. आप धनतेरस के दिन घर में थोड़े चावल खरीदकर ला सकते हैं. धनतेरस के दिन घर में लाए गए इन चावलों का इस्‍तेमाल माता लक्ष्‍मी की पूजा में करें. बाद में थोड़े से चावल एक छोटी सी पोटली में बांधकर तिजोरी में रख दें. चढ़े हुए थोड़े चावल को घर के अनाज में मिला दें. इससे आपके घर में समृद्धि बनी रहेगी. लेकिन ध्‍यान रहे कि चावल टूटा हुआ न लाएं, साबुत ही लाएं.

गोमती चक्र

गोमती चक्र मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. धनतेरस के दिन गोमती चक्र खरीदकर लाएं और दिवाली की रात को जब माता लक्ष्‍मी का पूजन करें, तो गोमती चक्र को भी पूजा के स्‍थान में रखें और इनकी भी पूजा करें. बाद में इसे धन की तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि इससे आपका धन स्थान हमेशा रुपए-पैसों से भरा रहता है.