Dhanters 2022: आगामी शनिवार से दिवाली की धूम शूरू होने वाली है. शनिवार-रविवार को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा और उसके बाद दिवाली का सेलिब्रेशन होगा. दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार आता है और इस दिन सोना और चांदी खरीदने का ज्यादा फोकस रहता है. लेकिन सोने-चांदी के अलावा और भी चीजें हैं, जिन्हें धनतेरस पर खरीदा जा सकता है. धनतेरस के दिन घर में मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए सोने-चांदी के आभूषण, झाड़ू, बर्तन, जमीन, वाहन समेत कई ऐसे समान हैं जो बाजार से खरीदकर घर में लाए जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इन सामान को खरीदकर लाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर रहता है. लेकिन इन सामान के अलावा कुछ ऐसे भी सामान हैं, जिन्हें धनतेरस (Dhanteras 2022) के दौरान नहीं खरीदना चाहिए. कई ऐसे सामान हैं, जिन्हें खरीद कर लाने से मां लक्ष्मी रुष्ट जाती हैं और घर में दरिद्रता का वास होने लगता है. आइए जानते हैं कि वो कौन-सी ऐसी वस्तुएं, जिनकी खरीदारी धनतेरस के दिन नहीं करनी चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टील और एल्युमीनियम

बता दें कि स्टील और एल्युमीनियम को शुद्ध यानी कि प्योर धातू नहीं माना जाता है. जानकारी के अभाव में लोग स्टील और एल्युमीनियम को भी घर में खरीदकर ले आते हैं. हालांकि ऐसा करना उचित नहीं है. इसके अलावा एल्युमीनियम पर राहू का प्रभाव रहता है जो जीवन में कई मुश्किलें पैदा कर सकता है. शास्त्रों की माने तो पीतल, सोना या चांदी को ही धनतेरस पर खरीदना शुभ माना जाता है. 

नकली आभूषण

बता दें कि धनतेरस पर सोने और चांदी के आभूषणों को खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन कई बार लोग पैसों की कमी की वजह से या फिर औपचारिकता को देखते हुए सिर्फ नकली आभूषण खरीद लेते हैं. लेकिन धनतेरस के दिन ऐसा करना अशुभ माना जाता है और इससे घर में दरिद्रता का वास होता है. 

कांच-चीनी

धनतेरस के दिन कांच से बना कोई भी सामान नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि कांच में राहू का वास होता है. इसके अलावा चीनी के बर्तनों को भी खरीदना इस दिन अशुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन इस तरह की चीजों को खरीदना संकट पैदा कर सकता है. 

लोहा

धातू से बनी चीजों को खरीदकर घर लेना धनतेरस के दिन शुभ माना जाता है लेकिन लोहे से बनी चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस दिन लोहा खरीदने से घर में गृहक्लेश होने लगते हैं. ऐसी मान्यता है कि लोहा खरीदने से पैसा हाथ में नहीं टिकता और खर्चे बढ़ने लगते हैं. 

प्लास्टिक झाड़ू

ऐसा माना जाता है कि प्लास्टिक कभी भी बरकत नहीं देता है तो ऐसे में प्लास्टिक के बर्तन और इससे बनी चीजों या फिर गुलदस्ता धनतेरस के दिन कभी नहीं खरीदना चाहिए. धनतेरस के दिन झाड़ू तो खरीदी जाती ही है लेकिन ये झाड़ू या तो सिंकों वाली या फिर फूल झाड़ू हो सकती है.