Dev Diwali 2022: देव दिवाली पर इस शुभ मुहूर्त में करें दीपदान, जानें क्या है मान्यता, महत्व और विधि
Dev Diwali 2022: दीपों का त्योहार देव दिवाली कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है. माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने और धन लाभ के लिए इस दिन किए गए उपाय विशेष फलदायी होते हैं.
देव दिवाली पर इस शुभ मुहूर्त में करें दीपदान, जानें क्या है मान्यता, महत्व और विधि
देव दिवाली पर इस शुभ मुहूर्त में करें दीपदान, जानें क्या है मान्यता, महत्व और विधि
Dev Diwali 2022: कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को देव दिवाली का पर्व मनाया जाता है. लेकिन इस बार ग्रहण की वजह से देव दिवाली 7 नवंबर को मनाई जा रही है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन गंगा नदी में दीपदान करने की परंपरा है. माना जाता है कि इस दिन देवी-देवता गंगा में स्नान करने और दिवाली मनाने के लिए धरती पर आते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की मान्यता, महत्व और विधि.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
जानें क्या है मान्यता
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देव दीपावली, भगवान शिव के त्रिपुरासुर पर विजय प्राप्त करने की खुशी में मनाया जाता है. देव दिवाली को लेकर धार्मिक मान्यता यह भी है कि इस दिन देवता गण पृथ्वी पर आते हैं और काशी में दिवाली मनाते हैं. इस दिन देवी-देवताओं के स्वागत के लिए वाराणसी के घाटों पर लाखों की संख्या में दीये जलाए जाते हैं. इसलिए इसे देव दिवाली कहा जाता है. मान्यता है कि देव दीपावली के दिन दीपदान करने से जीवन में संपन्नता और सुख-समृद्धि आती है. इसके साथ ही देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
पौराणिक कथा
सनातन धार्मिक ग्रंथों की मानें तो दैविक काल में एक बार त्रिपुरासुर के आतंक से तीनों लोकों में त्राहिमाम मच गया. त्रिपुरासुर के पिता तारकासुर का वध देवताओं के सेनापति कार्तिकेय ने किया था. उसका बदला लेने हेतु तारकासुर के तीनों पुत्रों ने भगवान ब्रह्मा जी की कठिन तपस्या कर उनसे अमर होने का वर मांगा. भगवान ब्रह्मा ने तारकासुर के तीनों पुत्रों को अमर होने का वरदान न देकर अन्य वर दिया. कालांतर में भगवान शिवजी ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन तारकासुर के तीनों पुत्रों यानी त्रिपुरासुर का वध कर दिया. उस दिन देवताओं ने गंगा नदी के किनारे दीप जलाकर देव दिवाली मनाई. उस समय से देव दिवाली मनाई जाती है. देव दिवाली के दिन किसी पवित्र नदी में शुद्ध घी का दीया जलाकर प्रवाहित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और सारी आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं.
देव दीपावली 2022 शुभ मुहूर्त
प्रदोष काल देव दीपावली मुहूर्त - शाम 05:14 मिनट से रात 07:49 बजे तक
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - नवम्बर 07, 2022 को शाम 4:15 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त - नवम्बर 08, 2022 को शाम 4:31 बजे
देव दिवाली के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपाय
- देव दिवाली के दिन किसी पवित्र नदी में शुद्ध घी का दीया जलाकर प्रवाहित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
- देव दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन के बाद अपनी तिजोरी में नौ गोमती चक्र रखें. इससे घर में समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है.
- इस दिन धन से संबंधित किसी भी तरह का लेन-देन न करें. इस दिन न ही किसी से कर्ज लें और न ही किसी को कर्ज दें.
- इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
- माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए पीले रंग के वस्त्र पहन कर उनकी पूजा करनी चाहिए.
- देव दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
02:14 PM IST