Delhi AQI: दिल्ली में होगा एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल, बच्चों-बुजर्गों के लिए जारी होगी एडवाइजरी, LG की मीटिंग में हुए ये फैसले
Delhi Pollution AQI Level, LG Meeting: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और गंभीर लेवल पर पहुंचे AQI लेवल के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की है. जानिए मीटिंग में क्या हुआ तय.
Delhi Pollution AQI Level, LG Meeting: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली बढ़ते प्रदूषण के कारण गैस चैंबर में तब्दील हो गई है. दिल्ली एनसीआर इलाके के AQI लेवल रोजाना बद से बदतर हो रहा. दिल्ली में वायु गुणवत्ता के 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. प्रदूषण नियंत्रण योजना के तीसरे चरण को लागू कर दिया गया है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता के 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने के बीच नई दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) वी.के.सक्सेना ने हालत की समीक्षा करने के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में दिल्ली सरकार के पर्यावरण गोपाल राय, दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के मेंबर और सचिव ने हिस्सा लिया. मीटिंग में कई गाइडलाइन्स जारी की गई है.
Delhi Pollution AQI Level, LG Meeting: एलजी की मीटिंग में इन प्वाइंट्स पर बनी सहमति
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना की मीटिंग के बाद कुछ अंतरिम उपाय के सुझाव आए हैं. इसके तहत सरकार के सभी विभागों/एजेंसियों को प्रदूषण पर रोक लगाने पर प्राथमिकता देनी होगी.पर्यावरण विभाग लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करेगा कि बच्चों और बुजुर्गों को अतिरिक्त देखभाल की जाए. वहीं, जितना संभव हो सके घर के अंदर रहने की एडवाइजरी जारी होगी. GARP के संबंध में CAQM के सभी उपायों को सख्ती से ग्राउंड पर लागू करना होगा. इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग और अधिकारियों की होगी.
Delhi Pollution AQI Level, LG Meeting: मैकेनाइज्ड रोड स्वीपर, एंटी स्मॉग गन का होगा इस्तेमाल
सभी मैकेनाइज्ड रोड स्वीपर, वॉटर स्प्रिंकलर और एंटी-स्मॉग गन (स्टेटिक, मोबाइल और हाई राइज वाले) का पूरी तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए. जरूरत पड़े तो डबल शिफ्ट में भी इसका इस्तेमाल होना चाहिए. हेल्थ डिपार्टमेंट यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी निवासी, जिसे मदद की जरूरत है, उसकी सहायता के लिए तैयार रहें. मीटिंग में तय हुआ है कि पड़ोसी राज्य, खासकर पंजाब से अपील की जाएगी कि वह किसानों को प्रोत्साहित करके पराली जलाने की घटना पर काबू करें. इससे स्मोक स्मॉग धुएं/धुंध को रोका जा सके.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलजी की मीटिंग के मुताबक एक नवंबर 2023 में पराली जलाने की कुल 2684 घटनाएं सामने आई है. इसमें 1921 (71.57) घटनाएं पंजाब में हुई है. पंजाब के अलावा पराली जलाने के 99 केस हरियाणा, 95 केस उत्तर प्रदेश और 60 मामले राजस्थान से आए हैं. एलजी ने दोहराया है कि प्रदूषण पर काबू बनाने के लिए लंबे वक्त की योजना पर काम करना और उसे लागू होगा.
10:05 PM IST