Delhi G20 Summit 2023: 8 से 10 सितंबर के बीच क्या-क्या खुला रहेगा और कहां होंगी पाबंदियां, एक क्लिक में जानिए
Delhi G20 Summit 2023 के चलते 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है. यहां जान लीजिए कि इन तीन दिनों में क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा.
दिल्ली में G20 Summit 2023 शुरु होने में बस कुछ घंटे बाकी रह गए हैं. दिल्ली के प्रगति मैदान में 'भारत मंडपम' (Bharat Mandapam, Pragati Maidan G20 Summit 2023) में G-20 सम्मेलन आयोजित होगा. इस सम्मेलन में तमाम देशों के राष्ट्रप्रमुख हिस्सा लेने जा रहे हैं. इसके लिए दिल्ली को भव्य तरीके से सजाया गया है. 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली ज़िले के बैंक, वित्तीय संस्थान, कमर्शियल प्रतिष्ठान, रेस्त्रां, सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखा गया है. साथ ही आम लोगों के लिए कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. एक क्लिक में जान लीजिए कि 8 से 10 सितंबर के बीच क्या खुला रहेगा और क्या बंद.
पहले जानिए कि क्या खुला रहेगा
दिल्ली में अस्पताल, दवाई की दुकानें, दूध की दुकानें जैसी सभी ज़रूरी सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी. कचरा, खानपान, हाउसकीपिंग जैसी ज़रूरी सेवाओं वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. इमरजेंसी वाहनों को एंट्री दी जाएगी. प्राइवेट गाड़ियों को दिल्ली में एंट्री के लिए NDMC से परमिशन लेना पड़ेगा.
ये बाजार रहेंगे बंद
कनॉट प्लेस, खान मार्केट, मालचा मार्ग, शंकर मार्केट, जनपथ मोहन सिंह प्लेस और पालिका बाज़ार जैसे कई मार्केट सम्मेलन के दौरान बंद रहेंगे. नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) के अंतर्गत आने वाले सभी बाज़ार, मॉल बंद रहेंगे. इसके बाहर के क्षेत्रों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. सुप्रीम कोर्ट भी शुक्रवार, 8 सितंबर से रविवार, 10 सितंबर तक बंद रहेगा.
डीटीसी बसें और ऑटो
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
डीटीसी की बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की तरफ सड़क नेटवर्क पर चलेंगी. इन बसों को दिल्ली से बाहर जाने की इजाजत होगी. लेकिन नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बस सेवा उपलब्ध नहीं होगी. वहीं आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आश्रम चौक, विवेकानंद मार्ग, आईएसबीटी सराय काले खां, एम्स, मूलचंद फ्लाईओवर, मायापुरी चौक, आजादपुर चौक, पजाबी बाग चौक और अंडर आरटीआर फ्लाईओवर...इन जगहों पर बसों की आवाजाही काफी कम रहेगी.
वहीं ऑटो रिक्शा, टैक्सी नई दिल्ली जिले के बाहर चलेंगे. नई दिल्ली में प्रवेश करने वाले टैक्सी, ऑटो रिक्शा को तभी एंट्री मिलेगी जब वो वैलिड होटल बुकिंग्स दिखाएंगे. ऑथराइज़्ड व्हीकल्स, ज़रूरी सेवाएं मुहैया करने वालों के पास भी पहचान पत्र का होना अनिवार्य है.
दिल्ली के बाहर से आने वाली बस और गाड़ियां
दिल्ली के बाहर से आने वाली गाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. लेकिन नई दिल्ली जिले में प्रवेश करना है तो रूट डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा. वहीं अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश करने की तो अनुमति होगी लेकिन उनके आखिरी स्टॉपेज पर असर पड़ सकता है.
अलग-अलग मेट्रो स्टेशन के इन गेटों को रखा जाएगा बंद
जी 20 समिट के दौरान खान मार्केट को संवेदनशील कहा गया है. इस मेट्रो स्टेशन के 01,02,03 गेट बंद रहेंगे. वहीं, चार नंबर गेट खुला रहेगा. कैलाश कॉलोनी का दो नंबर गेट बंद रहेगा. वहीं, एक नंबर गेट एंट्री और बाहर निकलने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 01, 02,03 और 04 बंद रहेंगे. एंट्री और एग्जिट गेट नंबर पांच से मिलेगी. जंगपुरा का गेट नंबर 01 और 03 बंद रहेगा. अंदर और बाहर जाने के लिए गेट नंबर दो का इस्तेमाल किया जाएगा.
आश्रम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 01 और 03 बंद रहेंगे. एंट्री, एक्जिट के लिए गेट नंबर 02 का इस्तेमाल करें. जनपथ मेट्रो स्टेशन को संवेदनशील माना गया है. यहां गेट नंबर 01,03,04 बंद रहेंगे. अंदर और बाहर जाने के लिए गेट नंबर दो का इस्तेमाल करना होगा. बाराखंभा रोड के गेट नंबर 01, 03, 04, 05 और 06 बंद होंगे. एंट्री और एग्जिट के लिए गेट नंबर दो का इस्तेमाल करना होगा. इंद्रप्रस्थ का गेट नंबर दो बंद रहेगा और एंट्री और एग्जिट 01 नंबर से मिलेगी.
मोती बाग, भाकाजी कामा पैलेस, मुनिरका, आर.के.पुरम स्टेशन, सदर बाजार कैंटोनमेंट और आईआईटी मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद रहेंगे. हौज खास स्टेशन के एक, दो और , चार नंबर गेट बंद रहेंगे. मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन के 03 और 04 नंबर गेट बंद रहेंगे और 01 और दो नंबर गेट से एंट्री और एग्जिट होगी. पालम मेट्रो स्टेशन 01 और 02 नंबर गेट बंद होंगे और तीन नंबर गेट से अंदर और बाहर निकल सकते हैं. केंद्रीय सचिवालय के तीन और चार नंबर गेट बंद होंगे और 01, 02, 05 नंबर गेट से एंट्री और एग्जिट होगी.
उद्योग भवन के एक और तीन नंबर गेट बंद और 02 और 04 नंबर गेट से एंट्री और एग्जिट होगी. लोक कल्याण मार्ग का दो नंबर गेट बंद रहेगा और एक नंबर गेट से एंट्री और एग्जिट होगी. मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के 02,03,04 नंबर गेट बंद रहेंगे. 01 नंबर गेट से एंट्री मिलेगी. ITO के 02,03,04,05 और छह नंबर गेट बंद रहेंगे. 01 नंबर गेट खुला रहेगा. दिल्ली गेट 01,02,04,05 नंबर गेट बंद होंगे. तीन नंबर गेट से एंट्री और एग्जिट होगी.
ट्रेन पकड़ने के लिए ऐसे जाएं
रविवार, 10 सितंबर को दोपहर के 1 बजे तक, अजमेरी गेट की तरफ़ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों पर प्रभाव पड़ेगा. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले को भी मालूम होना चाहिए कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड भी इस दौरान बाधित होगा. हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन जाने वालों से निवेदन है कि वो मेट्रो का उपयोग करें. अगर आपको सड़क मार्ग से जाना पड़ रहा है तो ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा बनाया गए नॉर्थ-साउथ और ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को चुनें.
वहीं अगर आप हवाई यात्रा करने वाले हैं तो हवाईअड्डे की यात्रा के लिए भी निजी वाहनों, ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों के उपयोग की अनुमति है लेकिन इसके लिए भी समय ज्यादा लेकर चलें. बेहतर है कि आप मेट्रो का विकल्प चुनें. ध्यान रहे कि आपको यात्रा का टिकट दिखाकर ही जाने की अनुमति मिल सकती है. बता दें कि शुक्रवार, 7 सितंबर रात के 11:59 बजे से रविवार, 10 सितंबर के बीच IGI एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते बाधित होंगे.
इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल
नॉर्थ साउथ कॉरिडोर : रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड-युधिष्ठिर सेतु- ISBT कश्मीरी गेट-रिंग रोड-मजनूं का टीला
एम्स चौक-रिंग रोड-धौला कुआं-रिंग रोड-ब्रार स्क्वेय-नरैना फ्लाइओवर-राजौरी गार्डन जंक्शन-रिंग रोड-पंजाबी बाघ जंक्शन-रिंग रोज- आज़ादपुर चौक
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर: सन डायल/डीएनडी फ्लाइओवर-रिंग रोड-आश्रम चौक-मूलचंद अंडरपास-एम्स चौक-रिंग रोड-धौला कुआं-रिंग रोड-ब्रार स्क्वेयर-नरैना फ्लाइओवर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:30 AM IST