Delhi G20 Summit 2023 Logo: जी20 के Logo का क्या है मतलब, क्या हैं इसमें कमल के फूल के मायने?
G20 Summit 2023 Theme and Logo Meaning: दुनियाभर के मेहमानों के स्वागत में दिल्ली को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है. चूंकि भारत पहली बार इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है, ऐसे में जी20 की थीम, लोगो हर चीज को काफी सोच समझकर तैयार किया गया है.
जी20 के Logo का क्या है मतलब, क्या हैं इसमें कमल के फूल के मायने?
जी20 के Logo का क्या है मतलब, क्या हैं इसमें कमल के फूल के मायने?
G20 Summit 2023 Delhi India: देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रही जी20 की बैठक का काउंटडाउन शुरू हो गया है.दुनियाभर के तमाम देशों से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. आज शाम से लीडर्स समिट की शुरुआत हो जाएगी. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनौथ, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ तीन द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
दुनियाभर के मेहमानों के स्वागत में दिल्ली को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है. चूंकि भारत पहली बार इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है, ऐसे में जी20 की थीम, लोगो हर चीज को काफी सोच समझकर तैयार किया गया है. अगर आपने जी20 के लोगो को ध्यान से देखा हो, तो आपको इसमें पृथ्वी, कमल और भारत लिखा हुआ दिखेगा. क्या है इस लोगो के मायने, आइए आपको बताते हैं.
जानिए क्या हैं जी20 के लोगो के मायने
इस साल जी20 की थीम है वसुधैव कुटुंबकम (Vasudhaiva Kutumbakam) है. इसका मतलब होता है, एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य. वहीं जी20 के लोगो को तिरंगे के रंग से सजाया गया है. इसमें केसरिया, सफेद और हरा रंग देखने को मिलता है, वहीं लोगो के नीचे देवनागरी लिपि में 'भारत' लिखा हुआ है. इसका सीधा और स्पष्ट मतलब है कि जी20 समिट इस साल भारत में होने जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा लोगो में कमल के फूल को पृथ्वी के ऊपर लगाया गया है. कमल भारत का राष्ट्रीय फूल है जो हमारे देश की संस्कृति, धरोहर, आस्था और बौद्धिकता को दिखाता है. पृथ्वी के साथ इसे जोड़ना पूरी दुनिया को हताशा में भी आशा की किरण दिखाना है. कमल ऐसा फूल है, जो कीचड़ में भी खिल जाता है और फिर भी साफ और निर्मल रहता है. ये हम सबको को एक आशा देता है कि हम हर हाल में सभी परेशानियों से पार पाते हुए कमल की तरह ही खिल उठेंगे. अगर हम सब चाहें तो दुनिया में क्राइसिस के हालातों में भी विकास कर सकते हैं और दुनिया को एक अच्छी जगह बना सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:42 PM IST