Delhi G20 2023: जी20 के स्पेशल डिनर पर आएंगे अदानी, अंबानी और मित्तल समेत ये बिजनेस टायकून?
दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाली जी-20 को लेकर एक लेख प्रकाशित हुआ था, जिसमें कहा गया था कि 9 सितंबर को भारत मंडपम में आयोजित होने वाले G20 India कार्यक्रम के विशेष रात्रिभोज में कई बिजनेस टाइकून भी आने वाले हैं. यहां जानिए इस बात में कितनी सच्चाई है.
G20 2023 Delhi India: जी20 सम्मेलन शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं. 9 सितंबर और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में ये पूरा कार्यक्रम होने जा रहा है. इसके लिए दिल्ली को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, साथ ही भारत मंडपम को भी बहुत भव्य बनाया गया है. दुनियाभर के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा यहां इकट्ठा होने वाला है. ऐसे में एक लेख भी प्रकाशित हुआ जिसमें कहा गया कि 9 सितंबर को भारत मंडपम में आयोजित होने वाले G20 India कार्यक्रम के विशेष रात्रिभोज में कई बिजनेस टाइकून भी आने वाले हैं. क्या ये सच है? आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.
अदानी-अंबानी जैसे बिजनेस टाइकून का नाम
आर्टिकल में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाले विशेष रात्रिभोज में कई बिजनेस टाइकून का जिक्र किया गया है. इसमें गौतम अदानी, मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल, कुमार मंगलम बिड़ला और एन चंद्रशेखरन जैसे बिजनेस मैन के जी20 डिनर में शामिल होने की बात कही गई है. इसको लेकर जब PIB Fact Check ने मामले की पड़ताल की और अपनी जांच में पाया कि ये भ्रामक है. इस रात्रिभोज में किसी भी बिजनेस लीडर को आमंत्रित नहीं किया गया है. बता दें PIB Fact Check एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो तमाम फर्जी मैसेज, वीडियो, लेख आदि का सच सामने लाने का काम करता है.
Media reports based on an article by @Reuters have claimed that prominent business leaders have been invited at #G20India Special Dinner being hosted at Bharat Mandapam on 9th Sep#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 8, 2023
✔️This claim is Misleading
✔️No business leaders have been invited to the dinner pic.twitter.com/xmP7D8dWrL
क्या है G20
G-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहा जाता है, इस समूह के 19 देश सदस्य हैं, ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपीय संघ है. जी-20 समिट का आयोजन साल में एक बार होता है, हालांकि 2008 से शुरुआत के बाद 2009 और 2010 साल में जी-20 समिट का आयोजन दो-दो बार किया गया था. इस सम्मेलन में ग्रुप के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष को बुलाया जाता है और कुछ अन्य देशों को भी बुलाया जाता है. इसके बाद सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष बैठकर कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं. भारत की अध्यक्षता में इस साल जी-20 सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहा है.
कौन-कौन से देश हैं इस ग्रुप का हिस्सा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी-20 ग्रुप में भारत के अलावा फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, अमेरिका, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया तथा 20वें सदस्य के तौर पर यूरोपीय संघ शामिल है. ग्लोबल इकोनॉमी में करीब 80 फीसदी से ज्यादा का प्रतिनिधित्व करने वाले जी-20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए एक बड़ा मौका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:38 AM IST