Delhi Air Pollution: गंभीर स्तर पर पहुंची दिल्ली, कई जगहों पर AQI 500 के करीब, आज लागू हो सकता है GRAP का चौथा चरण
जहरीली हवा ने लोगों का सांस लेना भी मुश्किल कर दिया है. पूरी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां AQI 500 के करीब पहुंच गया है, जिसे 'गंभीर' माना जाता है.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते हालात गंभीर स्तर पर पहुंच गए हैं. जहरीली हवा ने लोगों का सांस लेना भी मुश्किल कर दिया है. पूरी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां AQI 500 के करीब पहुंच गया है, जिसे 'गंभीर' माना जाता है. प्रदूषण के हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी कुछ कदम उठाए हैं. इसके लिए अगले दो दिनों तक राजधानी के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है. डीजल ट्रकों के प्रवेश पर बैन लगाया गया है. दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 लागू कर दिया है. आज GRAP का चौथा चरण लागू किया सकता है यानी आज से दिल्ली में ग्रैप के सबसे सख्त नियम लागू हो सकते हैं. इसके लिए CAQM की मीटिंग दोपहर 1.30 बजे होगी.
क्या है GRAP
GRAP यानी Graded Response Action Plan. इसके चार चरण होते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' स्तर पर होता है, तब ग्रैप का पहला चरण लागू किया जाता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' होने पर ग्रैप का दूसरा चरण लागू किया जाता है. AQI की 'गंभीर' स्थिति में ग्रैप का चरण तीसरा चरण लागू किया जाता है और जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 को पार कर जाता है, तब ग्रैप का चौथा तब लागू किया जाता है. ग्रैप-3 लागू हो चुका है. आज अगर ग्रैप-4 लागू होगा, तो क्या पाबंदियां लग सकती हैं, यहां जानिए-
- ग्रैप-4 लागू हुआ तो आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले और सभी सीएनजी/इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर, दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लग जाएगी.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
- EV/सीएनजी/बीएस-VI डीजल के अलावा दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हल्के कमर्शियल वाहनों को, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छोड़कर दिल्ली में प्रवेश करने की परमीशन नहीं दी जाएगी.
-आवश्यक वस्तुओं को ले जाने/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छोड़कर, दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल गाड़ियां मध्यम और भारी माल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
- सरकार प्राइमरी स्कूल के अलावा क्लास 6 के ऊपर भी स्कूलों को बंद करने का फैसला ले सकती है. दिल्ली और राज्य सरकार ऑनलाइन क्लास का फैसला ले सकती है.
- केंद्र और राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का फैसला ले सकती हैं.
#WATCH | Latest ANI drone camera footage from Signature Bridge in Delhi shows the city shrouded in a thick blanket of haze.
— ANI (@ANI) November 3, 2023
The air quality in Delhi is in 'Severe' category today as per CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/cSWsP3QGRy
जानिए दिल्ली में प्रदूषण का स्तर
CPCB के अनुसार दिल्ली में कई जगहों पर AQI 480 के पार पहुंच गया है. मुंडका में एक्यूआई 498 है, जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486 और IGI एयरपोर्ट (टी 3) के आसपास 473 है. लोधी रोड इलाके में AQI 438, वजीरपुर में 491 और बवाना में 496 है. दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी प्रदूषण का यही हाल है फरीदाबाद में AQI गंभीर स्तर पर है. नोएडा में भी एक्यूआई 400 के पार है.
ये हैं AQI के छह मानक
एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के छह मानक होते हैं, जो ये बताते हैं कि शहर की हवा सांस लेने योग्य है या नहीं. ये छह मानक हैं- अच्छी, संतोषजनक,सामान्य, खराब, बहुत खराब और गंभीर जैसी कैटेगरी शामिल हैं. 0-50 के बीच 'अच्छी', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'सामान्य', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
12:37 PM IST