Ayodhya Deepotsav 2023: आज 24 लाख दीयों से रौशन होगी 'राम की नगरी', बनेगा विश्व रिकॉर्ड
अयोध्या में दीपोत्सव 2023 को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. 24 लाख से अधिक दीये राम की पैड़ी के 51 घाटों पर सजाए गए हैं, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने वाला है. दीपोत्सव के सातवें संस्करण का शुभारंभ आज यानी शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा.
25 हजार से अधिक वालंटियर्स दीपोत्सव में एक बार फिर 24 लाख दीप लगाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करेंगे.
25 हजार से अधिक वालंटियर्स दीपोत्सव में एक बार फिर 24 लाख दीप लगाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करेंगे.
अयोध्या की दिवाली इस बार बेहद खास होने वाली है. दिव्य दिवाली के लिए अयोध्या को सजाया जा रहा है और राममंदिर को भी उद्घाटन के लिए फाइनल टच दिया जा रहा है. अयोध्या की दिवाली को दिव्य बनाने के लिए हर बार की तरह रामनगरी को दीयों से जगमग करने की तैयारी हो रही है. इस बार अयोध्या के 51 घाटों पर 24 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इस भव्य दीपोत्सव का नजारा देखने के लिए झारखंड के पाकुड़ जिले के आदिवासी लोगों समेत विभिन्न स्थानों से लोग आयेंगे.
सरयू किनारे लेजर शो
सरयू किनारे लेजर शो के जरिए श्रीराम के जीवन की झांकी पेश की जाएगी. रूस, श्रीलंका, सिंगापुर और नेपाल के कलाकार दीपोत्सव में रामलीला का मंचन करेंगे. हर साल की तरह इस साल भी दिवाली पर भी अयोध्या में त्रेतायुग के दर्शन होंगे. साधु-संत से लेकर आम जन तक, हर रामभक्त राममंदिर निर्माण पूरा होने का इंतजार कर रहा था और अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. तो इस बार अयोध्या में डबल दिवाली मनेगी.
#WATCH | pic.twitter.com/AmiVaSX9NQ
— ANI (@ANI) November 11, 2023
25 हजार से अधिक वालंटियर्स
दीपोत्सव की सारी तैयारियां सीएम योगी के दिशा निर्देशों के मुताबिक हो रही हैं. 25 हजार से अधिक वालंटियर्स दीपोत्सव में एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड कायम कररेंगे. गुरुवार देर शाम तक सभी घाटों पर वालंटियर्स की ओर अधिकतर दीयों को बिछाया गया. दीपों में प्रयुक्त होने वाले दीयों की का आकार 24 एमएल हैं जिसमें सरसों को तेल वालंटियर्स की तरफ से डाला गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
झारखंड का आदिवासी समूह अयोध्या पहुंचा
इस भव्य दीपोत्सव का नजारा देखने के लिए झारखंड के पाकुड़ जिले के आदिवासी लोगों समेत विभिन्न स्थानों से लोग आयेंगे. झारखंड के पाकुड़ जिले से करीब 48 आदिवासी लोग शनिवार को दीपोत्सव मनाने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. इस जनजाति के लोग पहाड़ी इलाके में रहते हैं और भव्य दीपोत्सव में शामिल होने के लिए नंगे पैर अयोध्या आए हैं.
झारखंड प्रदेश श्री राम जानकी चैरिटेबल सर्विस ट्रस्ट ने उन्हें दीप उत्सव में भाग लेने के लिए अयोध्या भेजा है. कल वे अपनी पारंपरिक पोशाक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दीप जलाएंगे.
हजारों कलाकारों की प्रदर्शनी
रामायण के प्रसंगों और सामाजिक संदेशों की 12 झांकियां इस दौरान सजाई जाएंगी. 21 प्रदेशों व चार देशों के लगभग 25 सौ कलाकार इसमें भाग लेकर रंग बिरंगी छटा बिखेरेंगे. इस मौके पर सीएम योगी अपना सम्बोधन भी देंगे. ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण के 20 प्रकाशित खंडों का इससे पहले विमोचन कर दिया जाएगा. अलग अलग परियोजनाओं का भी इस दौरान लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा.
09:33 AM IST