Ram के आगमन के लिए 21 लाख दियो से सजेगा Ayodhya, सोने से जड़े होंगे भगवान राम के वस्त्र- देखें बदलाव
सत्येंद्र दास ने कहा कि दिवाली के इस पावन अवसर पर 56 भोग भगवान श्री राम को अर्पित किए जाएंगे. साथ ही राम जन्मभूमि परिसर के अंदर 1 लाख से ज्यादा दिए जलाए जाएंगे.
Ayodhya Ram Mandir: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी में इन दिनों त्रेता युग जैसा नजारा झलक रहा है. अयोध्या में दिवाली के इस खास मौके पर इस बार 21 लाख दीपों से प्रभु की नगरी जगमग होगी, वहीं भगवान राम को सोने से जड़े वस्त्र पहनाए जाएंगे. राम जन्मभूनि अयोध्या को हर साल धूम-धाम से सजाया जाता है. राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने शुक्रवार को कहा कि भगवान राम दीपावली में सोने से जड़ित लाल गुलाबी रंग का ड्रेस पहनेंगे. राम जन्मभूमि परिसर के अंदर 1 लाख से ज्यादा दिए जलाए जाएंगे. भगवान राम जब श्रीलंका से आए थे तो मणि के दिए से उनकी आरती हुई थी. इस तरह की यहां पर तैयारी है. आइए जानते हैं कैसे होगा भगवान राम का भव्य स्वागत.
सत्येंद्र दास ने कहा कि दिवाली के इस पावन अवसर पर 56 भोग भगवान श्री राम को अर्पित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अयोध्या आते रहते हैं. यहां के विकास को लेकर त्रेता वाली अयोध्या बनाई जा रही है. जिसमें बहुत सारी परियोजनाओं पर काम हो रहा है.
#WATCH | Ayodhya, UP: On the Deepotsav festival, Chief Priest of Ram Janmabhoomi Temple, Acharya Satyendra Das says, "Diwali has been celebrated in Ayodhya for years... People celebrated Diwali in their own temples till now... But for a few years now, the Deepotsav is being… pic.twitter.com/9WZkoJZuTI
— ANI (@ANI) November 10, 2023
सुरक्षा में दिखेंगे ये बड़े बदलाव
जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा बेड़े में बड़ा बदलाव हो सकता है. राम मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा CISF को मिल सकता है. सीआईएसएफ की ओर से राम जन्मभूमि परिसर की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा प्रबंध पुख्ता करने पर जोर दिया गया है. यहां पर एंटी ड्रोन तकनीक का प्रयोग होगा. रामलला के अस्थायी मंदिर की सुरक्षा में इस समय त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा है. इसमें यूपी पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ का सुरक्षा घेरा शामिल है.
CISF के हाथ में है कड़ा सुरक्षा का जिम्मा
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद यहां की सुरक्षा को अभेद्य बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़े पैमाने पर परिवर्तन के लिए पिछले साल CISF से सिक्योरिटी ऑडिट कराई गई थी. इसके बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़े स्तर पर परिवर्तन की योजना बनाई गई. सिक्योरिटी ऑडिट के बाद से यह संभावना जताई जा रही थी कि मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा CISF को मिल सकता है. अभी रामलला के गर्भगृह की सुरक्षा CISF के जिम्मे है. बाहरी क्षेत्र में यूपी पुलिस और पीएसी तैनात है.
सतर्क हैं जांच एजेंसियां
मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि राम जन्मभूमि पर हमेशा आतंकी खतरा रहता है जिसको लेकर हमारी जांच एजेंसी हमेशा तैयार रहती हैं. यहां जांच करने वाले बड़े-बड़े अधिकारी आते हैं. वह हमसे बात करते हैं. हमारा सुझाव भी लेते हैं. राम मंदिर बन रहा है. इसलिए आतंकियों की निगाह अयोध्या पर है. वह यहां आतंकी हमला करना चाहते हैं. सत्येंद्र दास ने कहा कि जब भी कोई आतंकी यहां आता है तो वह या तो पकड़ा जाता है या फिर मारा जाता है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां सतर्क हैं. हर तरह से तैयारी है. जिससे अयोध्या में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न की जा सके.
03:04 PM IST