दिल्ली-एनसीआर समेत देश के तमाम राज्य इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने देश के तमाम राज्‍यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 6 जनवरी तक तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

इन जगहों के लिए जारी हुआ अलर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तामपान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को लगातार चौथे दिन भीषण ठंड की स्थिति बनी रही. पश्चिम दिल्ली में कोहरे और ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पंजाब के तरनतारन, गुरदासपुर, जालंधर, अमृतसर में भी अत्यधिक ठंड की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी के कानपुर में पार पहुंचा 5 डिग्री

गाजियाबाद में भी हालात वैसे ही हैं. शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिन में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है. दिन में दाेपहर बाद हल्की धूप खिलने का अनुमान है. आज हवा की गति 10 किमी प्रति घंटा से चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पछुआ ने ठंड बढ़ाई है. इस वजह से यहां पारा 4 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. कानपुर शहर में पारा 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी गलन पड़ रही है. 

यूपी के इन शहरों के लिए येलो अलर्ट

लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 24 घंटे में प्रदेश का अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, अयोध्याश समेत कई जिलों में आज के लिए कड़ाके की ठंड पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. उधर, उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों और कस्बों में भी सर्दी ने लोगों को परेशान कर दिया है. आज से यूपी में मौसम शुष्क रहने का संकेत जारी किया है.

6 जनवरी को यहां हो सकती है बूंदाबांदी

विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने ये भी अनुमान जताया है कि 6 जनवरी को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित आसपास के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. जौनपुर में गलन व ठिठुरन भरी ठंड लगातार जारी है. सड़कें खेत खलिहान कोहरे की चादरों में ढक गए है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. न्यूनतम तापमान सुबह 8 बजे तक 8 डिग्री मापी गयी है. विजिबिलिटी बहुत कम है.