घरेलू हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री (hospitality Industry) इस बार क्रिसमस और नए साल के मौके पर भरपूर फायदा उठाने के लिए तैयार है. महामारी के चलते पिछले दो सालों में बिजनेस बुरी तरह प्रभावित होने के बाद इस बार कई होटलों और रिसॉर्ट के कमरे पूरी तरह बुक हो गए हैं. हॉस्पिटैलिटी बिजनेस से जुड़े लोगों के मुताबिक इस बार गोवा, केरल और शिमला जैसे फेमस प्लेसेज के अलावा लोनावाला, विशाखापट्टनम, धर्मशाला, उदयपुर, मनाली और गिर जैसे डेस्टिनेशन के लिए अच्छी मांग देखी जा रही है.

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए अच्छा रहेगा साल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय दीवान ने एजेंसी से बातचीत में कहा कि साल के अंत में त्योहारी सीजन काफी पॉजिटिव नजर आ रहा है और यह साल हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए अब तक के सबसे अच्छे सालों में से एक होगा.

होटल और रिसॉर्ट फुल

महिंद्रा हॉलीडेज एडं रिसॉर्ट इंडिया लिमिटेड (MHRIL) के MD और CEO कविंदर सिंह ने बताया कि दरअसल में यह 2020 के बाद पहला सही क्रिसमस और नया साल होगा... हमारे कुछ रिसॉर्ट में दिसंबर में एक भी कमरा उपलब्ध नहीं है, क्योंकि लोगों ने सभी कमरे बुक कर लिए हैं. उन्होंने कहा कि लोग गोवा के अलावा कूर्ग, गिर, शिमला और मनाली जा रहे हैं, जबकि कुछ सिंगापुर और दुबई भी ट्रैवल कर रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आने वाले वेडिंग सीजन के लिए मांग में तेजी

होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष के बी काचरू ने कहा कि कमरों की एडवांस बुकिंग बहुत तेज है. लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि आने वाले शादियों के सीजन के लिए भी डिमांड भी तेजी है.