Christmas 2022: दोस्तों के साथ यादगार बनाएं क्रिसमस की शाम, ये बजट फ्रेंडली डेकोरेशन टिप्स आएंगे बहुत काम
Christmas 2022: क्रिसमस के त्योहार पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इसकी खुशियां मनाते हैं. ऐसे में ये बजट फ्रेंडली डेकोरेशन टिप्स आपकी तैयारियों में चार चांद लगा देंगे.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Christmas 2022: क्रिसमस के त्योहार को लोग यीशू मसीह का जन्मदिन के रूप में मनाते हैं. इसमें अब बस एक हफ्ते से भी कम का समय बाकी है. जब लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर क्रिसमस की खुशियां बाटेंगे. अगर आप भी अपने घर पर क्रिसमस (Christmas 2022) की पार्टी का आयोजन कर रहे हैं, तो घर को विशेष तरह से सजाना तो बनता है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, वो खास बजट फ्रेंडली आइडियाज, जिनके बिना क्रिसमस की डेकोरेशन (Christmas Decoration Ideas) बिल्कुल फीकी लगती है.
क्रिसमस ट्री
बिना क्रिसमस ट्री के Christmas की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. बच्चों से लेकर बड़े सभी 25 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जब लोग Christmas Tree को सजा सकें. इस त्योहार पर मार्केट में बड़ी ही आसानी से असली या आर्टिफिशियल क्रिसमस ट्री लाया जा सकता है, जिसे आप अपने हिसाब से अलग-अलग साइज में ले सकते हैं.
क्रिसमस ट्री की सजावट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रिसमस को लगाने के साथ ही उसकी सजावट (Christmas Tree Decoration Idea) भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है. इसके सबसे ऊपर तारों को सजाया जाता है. यह 'Star of Bethlehem' का प्रतीक होता है, जिसने तीन राजाओं को यीशू के जन्म स्थान के बारे में बताया था. सितारे से अलावा इसमें लोग 'Merry Christmas' के बैनर, बाउबल्स, घंटियां और मिनी सांता को भी लगाते हैं.
गेट पर लगाएं Christmas Wreath
क्रिसमस ट्री जैसे ही लोग अपने घरों में Christmas Wreath (माला) को भी सजाते हैं. यह फूलों की एक गोलाकार माला होती है, जिसे आमतौर पर गेट पर सजाया जाता है. इसे आमतौर सदाबहार, जामुन या अन्य फूल पत्तियों से बनाया जाता है.
डिनर को चमकाएंगे कैंडल्स
अगर आप अपने क्रिसमस की सजावट को और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं, तो आप अपनी क्रिसमस शॉपिंग लिस्ट में मोमबत्तियों को शामिल करें. ये आपके डेकोरेशन को शानदार बनाते हैं. अगर सजावट के साथ आप अपने अपने घर में सुंगध भी करना चाहते हैं, तो मार्केट से फ्रेगरेंस वाली मोमबत्तियां ला सकते हैं. इसके साथ ही ये मोमबत्तियां आपके क्रिसमस डिनर (Christmas Dinner) में भी चार चांद लगाते हैं.
क्रिसमस पर गेट की सजावट
क्रिसमस (Christmas 2022) के मौके पर आपको मेहमानों के स्वागत के लिए मेन गेट को भी सजाना चाहिए. ये आपके क्रिसमस के डेकोरेशन (Christmas Decoration Ideas) को पूरा करते हैं. मेन गेट को सजाने के लिए आप हिरण, माला, डोरमेट आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
09:17 PM IST