CG Election 2023: वोटिंग के बीच सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, डूयूटी में तैनात CRPF जवान घायल
Chhattisgarh Assembly Election Latest Update: छत्तीसगढ़ की 20 में से 10 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. वोटिंग के बीच सुकमा जिले टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट की खबर सामने आयी है. इस बीच CRPF का एक जवान घायल हो गया है.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज 7 नवंबर मंगलवार को वोटिंग चल रही है. 20 में से 10 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. वोटिंग के बीच सुकमा जिले टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट की खबर सामने आयी है. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है.
Chhattisgarh | One jawan of CRPF CoBRA Battalion injured in an IED blast triggered by naxals in Tondamarka area of Sukma. The jawan was deployed for election duty: Sukma SP Kiran Chavan
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 7, 2023
पीएम मोदी ने की अपील
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. पहले चरण की 20 सीटों पर दो अलग-अलग समय पर मतदान होगा. 10 सीटें जो नक्सल प्रभावित और काफी संवेदनशील मानी जाती हैं, वहां के मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग की जाएगी. छत्तीसगढ़ में चल रहे मतदान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील की है. साथ ही उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है.
Chhattisgarh Assembly Polls: PM Modi urges people to participate in festival of democracy
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/ZGf0byS9a4#ChhattisgarhElections2023 #Chhattisgarh #PMModi #ChhattisgarhElection pic.twitter.com/JLA1dkSBad
छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटों पर होना है चुनाव
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. वहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है जिसका कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है. पहले चरण में वहां 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान डाला जाएगा. राज्य की कुल 90 सीटों में से 51 सामान्य वर्ग की हैं, जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. राज्य में कुल 2.3 करोड़ मतदाता हैं, जो इन सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. आज जिन 20 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उनमें से फिलहाल 19 पर कांग्रेस का कब्जा है. पार्टी ने इन 19 में से दो सीटें उपचुनाव में जीती थीं.
इन 20 सीटों पर आज हो रहा मतदान
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
छत्तीसगढ़ में आज जिन 20 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है, उनमें से 10 सीटें काफी संवेदनशील इलाके की हैं, जहां सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान किया जा सकेगा. ये 10 सीटें हैं- मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा. इसके अलावा 10 सीटें ऐसी हैं, जहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. ये सीटें हैं- पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट.
09:08 AM IST