सेक्सटॉर्शन कॉल में फंसने से बाल-बाल बचे केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, दो आरोपी गिरफ्तार
Cyber Crime, Sextortion: साइबर क्राइम में सेक्सटॉर्शन के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. अब मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल इसका शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं. जानिए क्या है मामला.
Cyber Crime, Sextortion: साइबर क्राइम के मामले में सेक्सटॉर्शन सबसे ज्यादा पैमाने में हो रहा है. इसमें साइबर ठग अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग और ठगी करते हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी सेक्सटॉर्शन का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री को सेक्सटॉर्शन के लिए वीडियो कॉल आया जिन्हें उन्होंने तुरंत काट दिया. इस मामले में उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने राजस्थान से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Cyber Crime, Sextortion: अंजान नंबर से आया कॉल
साइबर अपराधियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री पटेल को सेक्सटॉर्शन कॉल तब किया, जब वह अपने मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित गृहनगर गोटेगांव के दौरे पर थे. केंद्रीय राज्यमंत्री को अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया. वीडियो कॉल रिसीव करते ही पॉर्न मूवी चलने लगी. प्रहलाद पटेल ने तुरंत फोन काटा और शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को इस मामले में पकड़ा है. राजस्थान से दोनों गिरफ्तारियां हुई है.
Cyber Crime, Sextortion: सेक्सटॉर्शन: ब्लैकमेलिंग और वसूली
सेक्सटॉर्शन ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली का नया तरीका है. वॉट्सऐप पर पहले मैसेज, तस्वीर या वीडियो भेजा है. चैट के बाद अंत में एक वीडियो कॉल आता है और कॉल रिसीव करते ही अश्लील क्लिप या लाइव इंसान सामने होता है. स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिए आपका वीडियो बन जाता है. वीडियो-फोटो डिलीट करने के नाम पर रुपए की वसूली की जाती है. गौरतलब है कि साइबर क्राइम के लगभग 60 फीसदी मामले सेक्सटॉर्शन के हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सेक्सटॉर्शन से बचने के लिए पुलिस कई जागरूकता अभियान चला चुकी है. सेक्सटॉर्शन के केस में यदि तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें. इसके अलावा आप cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी साइबर थाने में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
11:10 PM IST