खजूर सलाद, गाजर तंदूरी, UAE में पीएम मोदी को परोसा गया शाकाहारी खाना, जानिए मेन्यू
PM Narendra Modi UAE Lunch Menu: पीएम नरेंद्र मोदी यूएई दौरे से वापस लौट आए हैं. पीएम मोदी के सम्मान में लंच का आयोजन किया गया था. इस लंच का मेन्यू सामने आया है. जानिए क्या था मेन्यू में खास.
PM Narendra Modi UAE Lunch Menu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और UAE की यात्रा समाप्त करने के बाद भारत वापस लौट आए हैं. UAE में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. यूएई ने पीएम मोदी के सम्मान में लंच का आयोजन किया है. अबू धाबी में स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस लंच का मेन्यू सामने आया है. पीएम मोदी को खास वीगन खाना परोसा गया है. मेन्यू में गेहूं से बनी खास डिशेज शामिल थी.
PM Narendra Modi UAE Lunch Menu: खजूर का सलाद, ग्रिल्ड सब्जियां
मेन्यू के मुताबिक सलाद में खजूर का सलाद, गेहूं से तैयार किया गया पकवान हरीस था. इसके अलावा पीएम मोदी को लोकल ऑर्गेनिक सब्जियां परोसी गई. स्टार्टर में ग्रिल्ड सब्जियां मसाला सॉस के साथ परोसी गई. मेन कोर्स में काले मसूर की दाल का सूप, गेंहू से बना हरीस था. इसे फूलगोभी और तंदूरी गाजर के साथ सर्व किया गया है. वहीं, मीठे में सीजनल लोकल फ्रूट्स में से चुनिंदा फल शामिल किए गए थे. मेन्यू में लिखा था कि सभी वेजिटेरियन खाना है. इसे वेजिटेबल ऑयल में तैयार किया गया है. कोई डेयरी और अंडे से बनी सामग्री नहीं है.
PM Narendra Modi UAE Visit: अबू धाबी में स्थापित होगा IIT दिल्ली का कैंपस
अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली का पहला कैंपस स्थापित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय और अबू धाबी शिक्षा एवं ज्ञान विभाग (एडीईके) तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. आईआईटी दिल्ली - अबू धाबी परिसर द्वारा 2024 में अपने शैक्षणिक कार्यक्रम और कई ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी कार्यक्रम शुरू करने, सतत ऊर्जा और जलवायु अध्ययन से संबंधित रिसर्च सेंटर के साथ ही साथ कंप्यूटिंग और डेटा साइंस से संबंधित कार्यक्रमों को शुरू किए जाने की संभावना है.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीएम मोदी के इस दौरे में सीमा पार लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्राओं (भारतीय रूपए- एईडी) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक संरचना की स्थापना हेतु भारतीय रिजर्व बैंक और यूएई सेंट्रल बैंक के बीच एमओयू, भुगतान और मैसेजिंग सिस्टम को इंटरलिंक करने पर द्विपक्षीय सहयोग के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और यूएई सेंट्रल बैंक के बीच एमओयू साइन किया गया.
09:41 PM IST