12वीं के बाद चाहते हैं लाखों की सैलरी, जल्दी करें ये शॉर्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स
Career Tips: 12वीं के बाद आप कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा, बैचलर और शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं. डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स करने में 1 से 3 साल तक का समय लगता है.
12वीं के बाद चाहते हैं लाखों की सैलरी, जल्दी करें ये शॉर्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स
12वीं के बाद चाहते हैं लाखों की सैलरी, जल्दी करें ये शॉर्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स
Career Tips: 12वीं के बाद अगर आप कंप्यूटर साइंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आज के समय में कई कोर्स कर सकते हैं. इससे आपको लाखों का पैकेज मिलेगा. 12वीं के बाद आप कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा, बैचलर और शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं. डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स करने में 1 से 3 साल तक का समय लगता है. बैचलर की डिग्री लेने में 3 से 4 साल लगता है. तो वहीं शॉर्ट टर्म कोर्स 6 महीने तक का भी होता है.
Advance Diploma in Computer Application
ये एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है. इस कोर्स को करने में एक साल का समय लगता है. इसमें MS Office, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, tally, सी प्रोग्रामिंग, coral draw, फोटोशॉप आदि सिखाया जाता है.
DIGITAL MARKETING COURSE
कॉलेज/ यूनिवर्सिटी में ये कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होती है. अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग स्किल काफी अच्छा है. इसे सीखकर आप अपने बिजनेस को प्रमोट भी कर सकते हैं. इस स्किल के अंदर SEO, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आता है.
GRAPHIC DESIGNING
आज कल GRAPHIC DESIGNING काफी डिमांड में है. अगर आपको क्रिएटिवि का शौक है तो आप ये कोर्स कर सकते हैं. ग्राफिक डिजाइनिंग में आप 12वीं के बाद डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और बैचलर डिग्री कर सकते है.
बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्टूडेंट्स को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के संबंध में इनफॉर्मेशन सिस्टम की डिजाइनिंग, इम्प्लीमेंटेशन और मैनेजमेंट के बारे में भी पढ़ाया जाता है.
वेब डेवलपमेंट
वेब डेवलपमेंट में आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (HTML, CSS, Java, etc.), कंप्यूटर ग्राफिक्स, मैथमेटिकल स्ट्रक्चर फॉर कंप्यूटर साइंस, आदि सिखाया जाता है.
APP DEVELOPMENT
ऐप डेवलपर का कोर्स कर आप अपना करियर बेहतरीन बना सकते हैं. इस कोर्स के बाद आपको लाखओं का पैकेज मिल सकता है.
VFX & ANIMATION
आज कल एनिमेशन हर किसी को पसंद आ रहा है . बात गेम्स की करें या कार्टून वीडियो की, वीएफएक्स और एनीमेशन का इस्तेमाल हर जगह है. यूट्यूब पर बच्चों के लिए जो कहानियां आ रही है, वो सब एनीमेशन की मदद से ही संभव है.
BCA
जिन लोगों कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर के बारे में सीखने की जिज्ञासा रहती हैं और कोडिंग करने में मजा आता है. वे लोग ये कोर्स कर सकते हैं.
05:09 PM IST