BSE Odisha 10th Result 2023: ओडिशा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 96.4% छात्र हुए पास...ऐसे चेक करें परिणाम
ओडिशा की शिक्षा मंत्री प्रमिला मलिक एच ने आज सुबह 10 बजे बीएसई ओडिशा एचएससी का रिजल्ट जारी किया है. मार्क्स चेक करने का लिंक दोपहर 12 बजे एक्टिव होगा. यहां जानें रिजल्ट चेक करने का तरीका.
ओडिशा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम
ओडिशा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा ने आज 18 मई 2023 को कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. ओडिशा की शिक्षा मंत्री प्रमिला मलिक एच ने आज सुबह 10 बजे रिजल्ट जारी किया है.ओडिशा एचएससी रिजल्ट 2023 में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 96.4% है. मार्क्स चेक करने का लिंक दोपहर 12 बजे एक्टिव होगा. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा में शामिल सभी छात्र परिणामों का कई दिनों से इंतजार कर रहे थे. इस रिजल्ट को स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करने की जरूरत होगी. परिणाम के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी. बता दें इस बार ओडिशा बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 5 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in या फिर bseodisha.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर BSE Odisha Board 10th HSC Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- यहां अपना रोल नंबर व स्कूल कोड दर्ज करें.
- इसके बाद परीक्षा के परिणाम स्क्रीन पर आ जाएंगे.
- नीचे डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा. आप इस पर क्लिक करके परिणामों को सेव कर सकते हैं.
बता दें कि ओडिशा 10वीं बोर्ड परीक्षा 10 से 17 मार्च, 2023 तक तमाम परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में रेगुलर, पूर्व-नियमित, मध्यमा (संस्कृत) और ओपन स्कूल सर्टिफिकेट स्ट्रीम में करीब छह लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. ओडिशा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. किसी एक विषय में भी इससे कम नंबर आने पर कंपार्टमेंट और दो से ज्यादा विषय में 33 से कम नंबर आने पर छात्र को फेल माना जाएगा.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:24 AM IST