Brahmastra Part-2: फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द आएगी 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2 और 3, फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी ने दिया ये बड़ा अपडेट
Brahmastra Part-2 Release Date: 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' को देखने के बाद दर्शकों के मन में इसके अगले पार्ट को देखने को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है. ऐसे में फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2 और 3 की शूटिंग और इसकी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द आएगी 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2 और 3, फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी ने दिया ये बड़ा अपडेट
फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द आएगी 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट 2 और 3, फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी ने दिया ये बड़ा अपडेट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म को देखने के बाद दर्शकों के मन में इसके अगले पार्ट को देखने को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है. ऐसे में दर्शकों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 के साथ-साथ पार्ट 3 को भी जल्द ही लाने की बात कही है.
कब रिलीज होगी 'ब्रह्मास्त्र' 2 और 3
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के मुताबिक ब्रह्मास्त्र फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' 2 और 3 की घोषणा कर दी है. इन दोनों ही पार्ट को एक साथ शूट किया जाएगा. साथ ही दर्शकों को ये भी बताया है कि पार्ट-2 और पार्ट-3 कब रिलीज होगी. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट-2: देव, दिसंबर 2026 में और पार्ट-3 दिसंबर 2027 में रिलीज होगी.
BIGGG NEWS… AYAN MUKERJI ANNOUNCES ’BRAHMASTRA’ 2 & 3… BOTH PARTS TO BE SHOT TOGETHER… #AyanMukerji announces the details - including the release - of #Brahmāstra 2 and 3…
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 4, 2023
⭐️ #Brahmāstra2: 2026
⭐️ #Brahmāstra3: 2027
Produced by Star Studios, Dharma Productions, Prime Focus… pic.twitter.com/7CtkL9QPc6
रणबीर कपूर भी कह चुके हैं ये बात
बता दें कि कुछ समय पहले 'ब्रह्मास्त्र' 2 और 3 को लेकर रणबीर कपूर ने भी ये कहा था कि उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 और 3 को भी अब कंफर्म कर दिया है. इसके बाद फैंस के बीच इसके सीक्वल को लेकर उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई थी. हालांकि ये स्पष्ट नहीं था कि फिल्म कब तक आएगी. लेकिन निर्देशक अयान मुखर्जी के अनाउंसमेंट के बाद इसकी रिलीज का साल भी कन्फर्म हो गया है.
'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' बायकॉट के बावजूद रही सुपरहिट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' फिल्म ने रिलीज से बायकॉट ट्रेंड का सामना किया था, इसके बावजूद फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया था जिसके बाद फिल्म के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की जानकारी देते अयान मुखर्जी ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया था और इसे वर्ल्डवाइड 2022 की नंबर-1 हिंदी फिल्म बताया था.
12:10 PM IST