रेलवे ने चलाया 'ब्रह्मास्त्र'! बोगी गिनते-गिनते थक जाएंगे... नहीं खत्म होगी ये 2.75 किलोमीटर लंबी ट्रेन, देखें VIDEO
East Central Railway Brahmastra: पूर्व मध्य रेलवे ने पहली बार एक साथ चार बॉक्सन रेक का संयोजन कर तैयार किए गए 2.75 किलोमीटर लंबे 'ब्रह्मास्त्र' लॉन्ग हॉल मालगाड़ी का परिचालन किया.
East Central Railway Brahmastra: पूर्व मध्य रेलवे ट्रेनों के परिचालन में दक्षता वृद्धि के लिए क्रियाशील है. इसी क्रम में पहली बार एक साथ चार बॉक्सन रेक का संयोजन कर तैयार किए गए 'ब्रह्मास्त्र' लॉन्ग हॉल मालगाड़ी का परिचालन किया गया. लगभग 2.75 किलोमीटर लंबे 'ब्रह्मास्त्र' को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गंजख्वाजा से धनबाद मंडल के लिए रवाना किया गया. चार मालगाड़ियों को जोड़कर बनाए गए 'ब्रह्मास्त्र' की लंबाई लगभग 2.75 किलोमीटर रही.
335 किमी लंबी यात्रा पर निकली ब्रह्मास्त्र
संयोजन के पश्चात चार मालगाड़ीयुक्त 'ब्रह्मास्त्र' को गंजख्वाजा से मंगलवार रात को धनबाद मंडल के टोरी के लिए रवाना किया गया. लगभग 37.5 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत गति के साथ बीडी सेक्शन होते हुए लगभग 335 किलोमीटर की यात्रा के बाद 'ब्रह्मास्त्र' गढ़वा रोड के रास्ते बुधवार की सुबह धनबाद मंडल के टोरी पहुंचा.
डीडीयू मंडल द्वारा मंगलवार को एक साथ चार बॉक्सन रेक का संयोजन कर तैयार किए गए 'ब्रह्मास्त्र' लॉन्ग हॉल मालगाड़ी का पहली बार परिचालन किया गया। संयोजन कर लगभग पौने तीन किलोमीटर लंबे 'ब्रह्मास्त्र' को मंडल के गंजख्वाजा से धनबाद मंडल के लिए रवाना किया गया। pic.twitter.com/wpLsu26l7f
— DRM Pt. Deen Dayal Upadhyaya Division (@DRM_DDU) July 31, 2024
क्यों खास है ये ब्रह्मास्त्र
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि परिचालन की दृष्टि से पूर्व मध्य रेल का पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल भारतीय रेल के व्यस्ततम रेल मंडलों में से एक है. रेल परिचालन को गतिमान रखने के साथ धनबाद मंडल से कोयला आदि के त्वरित परिवहन के परीक्षण कर लदान के लिए तैयार खाली मालगाड़ियां नियमित उपलब्ध कराने में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल की अति महत्वपूर्ण भूमिका है.
ब्रह्मास्त्र के पहले रेलवे ने चलाई त्रिशूल
उल्लेखनीय है कि 'ब्रह्मास्त्र' के सफल परिचालन के एक दिन पहले पहली बार एक साथ तीन मालगाड़ियों का संयोजन कर 'त्रिशुल' का भी परिचालन किया गया, जिसे गंजख्वाजा से धनबाद मंडल के लिए रवाना किया गया था.
डीडीयू मंडल द्वारा सोमवार को पहली बार एक साथ तीन मालगाड़ियों का संयोजन 'त्रिशूल' बनाकर किया गया परिचालन। तीनों मालगाड़ियों के परीक्षण के पश्चात गंजख्वाजा में बनाया गया 'त्रिशूल'।
— DRM Pt. Deen Dayal Upadhyaya Division (@DRM_DDU) July 30, 2024
1/2 pic.twitter.com/d9bWguLHcd
10:21 PM IST