Places to Visit in Udaipur: अगर आप अपने परिवार क साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप उदयपुर का प्लान कर सकते हैं. इसके लिए हर दिन आईआरसीटीसी की बसें चलती है. बस बुक करने के लिए आपको IRCTC http://bus.irctc.co.in साइट पर जाना होगा.
COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING
उदयपुर में क्या है खास
यहां की संस्कृति आपको काफी आकर्षित करेगी. यहां के राजमहल देख आपको राजा-रानी के रहन सहन के बारे में पता चलेगा. राजस्थानी व्यंजन आपको जरूर चखने चाहिए.
क्या है उदयपुर का इतिहास
उदयपुर, राजस्थान का एक काफी फेमस पर्यटन स्थल है. इसकी स्थापना 1558 में राजपूत के सिसोदिया वंश के उदय सिंह ने की थी. उदयपुर को मेवाड़ की राजधानी घोषित किया गया था. यह शहर 1818 तक राजधानी बना रहा. उदयपुर का पुरातात्विक नाम "शिवि" / "प्राग्वाट मेदपाट" था. अपनी झीलों के कारण यह शहर "झीलों की नगरी" के नाम से भी जाना जाता है. उदयपुर की तीन खूबसूरत झीलों में फतेहसागर झील, पिछोला झील और छोटी स्वरूप सागर झील शामिल हैं.
उदयपुर के इतिहास से जुड़ी कुछ और बातें
उदयपुर से 50 किलोमीटर दूर हल्दी घाटी है.उदयपुर मुगल सम्राट अकबर से लोहा लेने वाले तथा हार नहीं मानने वाले यहां के शासक महाराणा प्रताप के कारण प्रसिद्ध है.
1857 के विद्रोह के दौरान महाराणा स्वरूप सिंह उदयपुर के शासक थे.
यहां घूमने की जगह
शहर में घूमने के लिए बगोर की हवेली, सहेलियों की बाड़ी,पिछोला लेक, फतेहपुर सीकरी, जग मंदिर पैलेस, जगदीश टेंपल सिटी पैलेस, मोती मगरी, विंटेज कार म्यूजियम, गुलाब बाग, मेनार, जयसमंद लेक, करणी माता रोपवे, अमराई घाट सहेलियों की बाड़ी, सज्जनगढ़ किला, फतहसागर झील, जग मंदिर, क्रिस्टल गैलेरी, बायोलॉजिकल पार्क है.
उदयपुर में खाने की चीजें
बाफला बाटी
मक्की की राब
झाझरिया कड़ी
लापसी
मक्की का खिचिया
हरे छोले की सब्जी
हरे चने की बर्फी
कितना लगता है किराया
उदयपुर के लिए आपको टिकट के 2000 खर्च करने होंगे. यहां जाकर आप लोकल बस से घूम सकते हैं. इसके अलावा अगर आप फैमिली या दोस्त के साथ जा रहे हैं तो आप पूरे दिन के लिए एक टैक्सी बुक कर लें.
यहां कर सकते हैं खरीदारी
उदयपुर में खरीदारी के लिए बापू बाजार काफी प्रसिद्ध है. यहां के बापू बाजार से आप इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, बैग, कपड़े, जूते, क्रॉकरी और विशेष रूप से खादी के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.
उदयपुर में करें इसकी खरीदारी
अगर आप उदयपुर जाते हैं तो आपको बंधेज साड़ी जरुर खरीदनी चाहिए. आजकल बंधनी गाजी सिल्क, कॉटन में भी उपलब्ध है.