Bihar BPSC Teacher Exam Date 2023: BPSC ने आवेदन की लास्ट डेट में किया बदलाव, अब इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म
Bihar BPSC 69th CCE 2023 Registration: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी 69वीं सीसीई प्री परीक्षा 2023 के लिए आवेदन डेट आगे बढ़ा है. चलिए जानते हैं क्या है नई डेट..
Bihar BPSC 69th CCE 2023 Registration: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी 69वीं सीसीई प्री परीक्षा 2023 के लिए आवेदन डेट आगे बढ़ा है. अगर आप किसी कारण से अब तक फॉर्म नहीं भर पाएं थे तो इसे लेट फाइन के साथ 9 अगस्त तक भर सकते हैं.bpsc.bih.nic.in. Bihar BPSC 69th CCE 2023 Registration: किस तारीख में हुआ बदलाव पहले बीपीएससी 69वीं सीसीई परीक्षा के लिए अप्लाई करने की डेट 6 अगस्त थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 9 अगस्त तक कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, आप लेट फाइन के साथ 7 से 9 तारीख तक आवेदन कर सकते हैं. Bihar BPSC 69th CCE 2023 Registration: इस दिन तक कर सकते हैं एप्लीकेशन एडिट अगर आपने इस परीक्षा के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है तो इसे 9 अगस्त तक एडिट भी कर सकते हैं. Bihar BPSC 69th CCE 2023 Registration: कब तक भर सकते हैं फॉर्म बता दें कि पहले बीपीएससी सीसीई परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 जुलाई 2023 थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 9 अगस्त कर दिया गया है. Bihar BPSC 69th CCE 2023 Registration: कब होगी परीक्षा यह परीक्षा 24, 25, 26, 27 अगस्त, 2023 को आयोजित की जायेगी. Bihar BPSC 69th CCE 2023 Registration: कब जारी होगा एडमिट कार्ड इसको लेकर एडमिट कार्ड सितंबर महीने में जारी किए जाएंगे. Bihar BPSC 69th CCE 2023 Registration: कितने पदों पर होगी भर्ती इस भर्ती के माध्यम से बिहार सरकार के कई विभागों में कुल 442 पद पर भर्ती की जाएगी. Bihar BPSC 69th CCE 2023 Registration: ये रहा आवेदन लिंक सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. वहां होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें. अब आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी सभी डीटेल्स भर कर फॉर्म सब्मिट करें. सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें.
Bihar BPSC 69th CCE 2023 Registration: इस लिंक से डायरेक्ट भर सकते हैं फॉर्म-