Basant Panchami Date and Timing: जनवरी का महीना त्योहारों से भरा हुआ है. इस महीने लोहड़ी, मकर संक्रांति जैसे कई त्योहार पड़े. इसके बाद अब बसंत पंतमी की बारी है, जिसे हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है. इस दिन मां सरस्वती जी को पूजा जाता है. लेकिन इस साल बसंत पंचमी किस दिन मनाई जा रही है. तारीख को लेकर काफी लोग कन्फ्यूज्ड हैं. आइए जानते हैं 25 या 26 किस दिन मनाई जाएगी बसंत पंचमी. जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि. 

किस दिन मनाई जाएगी Basant Panchami (Kab hai Basant Panchami)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर साल बसंत पंचमी का त्योहार 25 जनवरी को मनाया जाता है. (Basant Panchami 2023 Date) लेकिन इस साल इस त्योहार को 25 नहीं 26 को मनाया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त

इस बार बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को सुबह 07:12 मिनट से लेकर दोपहर 12:34 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इस दिन देवी की पूजा की अवधि: 05 घंटे तक होगी. 

बसंत पंचमी के दिन इन 4 शुभ योगों का हो रहा है निर्माण (Basant Panchami 2023 Shubh Yoga)

शिव योग (Shiva Yoga On Basant Panchami 2023)

बसंत पंचमी के दिन यानी 26 जनवरी को सुबह 03 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 29 मिनट तक शिव योग रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसमें ध्यान, पूजा का विशेष महत्व होता है.

सिद्ध योग (Siddhi Yoga On Basant Panchami 2023)

शिव योग के समाप्त होते ही सिद्ध योग शुरु हो जाएगा. जो पूरी रात रहेगा. इस योग को बेहद शुभ माना जाता है.

सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yoga On Basant Panchami 2023)

सर्वार्थ सिद्धि योग 26 जनवरी को शाम 06:57 मिनट से लेकर अगले दिन 07:12 मिनट तक रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस योग में किए गए सभी कार्य सफल, संपन्न और सिद्ध होते हैं.

रवि योग (Ravi Yoga On Basant Panchami 2023)

इस दिन रवि योग शाम 06:57 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 07:12 मिनट तक रहेगा. सूर्य देव की कृपा से इस योग में किए गए सभी कार्यों में अमंगल दूर होते हैं और शुभता की प्राप्ति होती है.