हवा नहीं सड़क पर दौड़ेगा ये 'हेलिकॉप्टर'... कारपेंटर ने Nano के डिजाइन में बनाकर कर दिया कमाल! आप भी कहेंगे- भई वाह
Helicopter Nano: हेलिकॉप्टर नैनो बनाने वाले कारपेंटर सलमान ने एएनआई को बताया कि ये कार भले ही सड़कों पर दौड़ेगा लेकिन एयर ट्रैवल का भरपूर एक्सपीरियंस देगी.
Helicopter Nano: अभी तक आप लोगों ने हवा में उड़ने वाला हेलिकॉप्टर देखा होगा, लेकिन बहुत जल्द आपको सड़कों पर दौड़ने वाला हेलिकॉप्टर (Helicopter Nano) देखने को मिलने वाला है. जी हां, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सलमान नाम एक कारपेंटर ने बढ़िया करिश्मा (Social Media Viral News) करके दिखाया है. उन्होंने अपनी पुरानी पड़ी नैनो कार को ही मोडिफाई कर दिया है और कार को मोडिफाई इसे हेलिकॉप्टर का रूप दिया है. जब आप इसे देखेंगे तो आपको ये एक दम हेलिकॉप्टर की तरह ही दिखाई देगा लेकिन असल में ये सलमान की नैनो कार (Nano Car) है.
3 लाख रुपए की लागत से बनी ये कार
हेलिकॉप्टर नैनो बनाने वाले कारपेंटर सलमान ने एएनआई को बताया कि ये कार भले ही सड़कों पर दौड़ेगा लेकिन एयर ट्रैवल का भरपूर एक्सपीरियंस देगी. सलमान ने बताया कि हमने एक ऐसा हेलिकॉप्टर बनाया है, जो सड़कों पर दौड़ेगा.
उन्होंने आगे बताया कि इस हेलिकॉप्टर को बनाने में 4 महीने का समय लगा और करीब 3 लाख रुपए की लागत से ये हेलिकॉप्टर नैनो (Helicopter Nano) तैयार हुआ है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि इस हेलिकॉप्टर नैनो की मांग अभी काफी ज्यादा है.
हेलिकॉप्टर की सवारी लेने लोगों की उमड़ी भीड़
सलमान ने बताया कि इस हेलिकॉप्टर नैनो की सवारी लेने और इसका आनंद लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई है. इस हेलिकॉप्टर नैनो को देखने के ही लिए लोग दूर-दराज से आ रहे हैं. सलमान ने आगे कहा कि जो लोग हवाई सफर या हेलिकॉप्टर का आनंद नहीं ले सकते हैं वो कम से कम इस हेलिकॉप्टर नैनो में बैठकर इसका आनंद ले सकते हैं.
देश के लिए बना सकते हैं हेलिकॉप्टर
सलमान का कहना है कि आने वाले समय में अगर सरकार और कंपनियां हमारी मदद करती हैं, तो हम पानी और हवा में उड़ने वाले हेलिकॉप्टर को भी बनाने में सक्षम होंगे. सलमान ने आगे कहा कि हम इस तरह के इन्वेंशन आगे भी करते रहेंगे.