Army Helicopter Crash: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट घायल
सेना के अधिकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में दोनों पायलट को चोटें आई हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं. हेलीकॉप्टर का मलबा चिनाब नदी में मिला है.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट घायल
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट घायल
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. ये सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर है. सेना के अधिकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में दोनों पायलट को चोटें आई हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं. हेलीकॉप्टर का मलबा चिनाब नदी में मिला है. रेस्क्यू के लिए टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. फिलहाल आगे की अपडेट का इंतजार है.
An Army ALH Dhruv Helicopter crashed near Kishtwar, Jammu & Kashmir. Pilots have suffered injuries but are safe. Further details awaited: Army Officials. pic.twitter.com/ya41m7CRfn
— ANI (@ANI) May 4, 2023
हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है. माना जा रहा है कि ये दुर्घटना खराब मौसम के चलते हुई है. हालांकि अब तक इस बारे में सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बता दें कि हाल ही में ALH ध्रुव दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसके बाद जांच रिपोर्ट आने तक इसके परिचालन पर रोक लगा दी गई थी. इस हादसे के बाद एक बार फिर से ALH ध्रुव को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मालूम हो कि ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर को दो पायलट उड़ाते हैं. इसमें 12 जवान बैठ सकते हैं. इसकी लंबाई 52.1 फीट और ऊंचाई 16.4 फीट है. ध्रुव हेलीकॉप्टर की अधिकतम 291 किमी प्रति घंटे की स्पीड से उड़ सकता है और एक बार में 630 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है.
मार्च में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था चीता हेलीकॉप्टर
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
जम्मू कश्मीर में हुई हेलीकॉप्टर क्रैश की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में मंडला पहाड़ी क्षेत्र के पास भारतीय सेना के एक एविएशन चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटना्ग्रस्त हुआ था, जिसमें दो पायलट की जान गई थी. वहीं दिसंबर 2021 में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सहयोगी स्टॉफ की जान चली गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:17 PM IST