झवेरी बाजार में सोने-चांदी के राम मंदिर की भारी डिमांड, रामजी के चिन्हित सिक्कों का भी जबरदस्त क्रेज
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम से जुड़ी चीजों की भारी डिमांड है. मुंबई के झवेरी बाजार में सोने चांदी के राम मंदिर और भगवान राम के चिन्हित सिक्कों और राम दरबार समेत सोने चांदी की मूर्तियों की डिमांड बढ़ी गई है.
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम से जुड़ी चीजों की भारी डिमांड है. देश भर में जहां एक तरफ भगवान राम की तस्वीर वाले प्रिंटेड कुर्ते, शर्ट, राम चरित्रमानस और झंडे की काफी मांग है. वहीं, राम मंदिर के उद्घाटन से पहले मुंबई के झवेरी बाजार में सोने चांदी के राम मंदिर और भगवान राम के चिन्हित सिक्कों और राम दरबार समेत सोने चांदी की मूर्तियों की डिमांड बढ़ी गई है. आपको बता दें कि मुंबई का झवेरी बाजार सोने चांदी की वस्तुओं के लिए जाना जाता है और देशभर में प्रचलित है.
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: खत्म हो रहा है आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक, इन चीजों की बढ़ी डिमांड
राम मंदिर के उद्घाटन के चलते बाजार में राम से जुड़ी हुई वस्तुओं की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है, और इसीलिए कई बार कुछ वस्तुओं का स्टॉक भी खत्म हो जा रहा है. कोई भी मार्केट डिमांड एंड सप्लाई के मॉडल पर चलता है जिस चीज की जितनी ज्यादा डिमांड होगी उसकी सप्लाई भी उसी तरह से होनी चाहिए. फिलहाल पूरा देश राम मय हो चुका है,यही कारण है कि राम की मूर्तियां, पौराणिक किताबें, श्री राम के लिखित शॉल और गमछे सभी के डिमांड बढ़ गई है.
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: 50 हजार करोड़ रुपए का रेवेन्यू होगा जनरेट, बढ़ई से लेकर सोनार को मिलेगा काम
एक रिपोर्ट के अनुसार राम मंदिर के उद्घाटन से देश भर में लगभग 50 हजार करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट होगा. बढ़ई से लेकर कुम्हार, लोहार और सोनार, राम मंदिर के उद्घाटन से बाजार में सभी की चांदी है. इसके चलते न केवल लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है बल्कि मार्केट में बहुत ज्यादा रेवेन्यू भी जनरेट हो रहा है. CIAT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा,सभी राज्यों में स्थानीय कारीगरों, कलाकारों एवं हाथ से काम करने वाले लोगों को भी बड़ा व्यापार मिल रहा है. साथ-साथ रोजगार के नये अवसर भी पैदा हो रहे हैं.
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: ऑर्केस्ट्रा व्यापार को भी मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
श्री राम मंदिर के कारण देश भर में संगीत व्यवसाय से जुड़े लोग भी इस अभियान में व्यापार से अछूते नहीं है. बड़ी मात्रा में देश भर में श्री राम मंदिर को लेकर गीत बन रहे है और विशेष बात यह है कि छोटे और अनजाने गीतकार, संगीतकार एवं गायकों को काम मिल रहा है वहीं सभी शहरों में काम कर रही ऑर्केस्ट्रा पार्टी भी श्री राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों को करने के लिए पूरी तैयारियों में जुटी हैं.
09:14 PM IST