Avatar: The Way of Water Box Office Collection: ग्लोबल सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म Avatar की सीक्वल के लिए सालों का इंतजार खत्म हो गया है. दिग्गज फिल्म डायरेक्टर जेम्स कैमरन की फिल्म Avatar: The Way of Water आज भारतीय दर्शकों के लिए रिलीज हो गई है. सीरीज की पहली फिल्म की ऐतिहासिक सफलता के बाद इसपर सबकी नजर है कि सीक्वल दर्शकों को अपने जादू में कितना बांध पाती है. इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी यह अटकलें चल रही हैं कि क्या यह अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. खैर, मूवी को लेकर कितना उत्साह है यह इस बात से ही साबित होता है कि देश में इसकी एडवांस बुकिंग जोर-शोर पर है और इसने पहले दिन के लिए ही एडवांस टिकट से 20 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

Avatar: The Way of Water Box Office Collection Prediction

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म भारत में तकरीबन 3,500 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई है. अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के प्रिडिक्शन यानी अनुमान की बात करें तो ऐसा अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन ही 35 से 40 करोड़ के बीच का कलेक्शन (Avatar 2 1st Day Collection) कर रही है. वहीं, वीकेंड  कलेक्शन (Avatar 2 Weekend Collection) लगभग 100 करोड़ तक का हो सकता है. Avatar, जो कि 2009 में रिलीज हुई थी, यह दुनिया की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने अबतक 2.9 बिलियन डॉलर की कमाई की है.

23 दिसंबर को रिलीज़ हो रही Cirkus से भी सिनेमाघरों को अच्छी कमाई की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2022: पंचायत, दिल्ली क्राइम समेत इन वेब सीरीज ने जीता लोगों का दिल, OTT पर पूरे साल रहा इनका जलवा

अलग-अलग भाषाओं के लिए कैसा रहेगा कुल कलेक्शन

ऐसा अनुमान है कि साल 2022 में अनुमान हैं कि Across Languages बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 11,000 करोड़ का होगा. 2019 में कलेक्शन 11500 करोड़ था. 2019 को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे अच्छा साल माना जाता है.

लोगों की रुचि पिछले कुछ सालों में दक्षिण भारतीय फिल्मों में बढ़ी है और इसका ऑडियंस बेस लगातार तैयार हो रहा है. RRR, KGF: Chapter 2, Kantara जैसी फिल्मों ने दर्शकों को इस साल आकर्षित किया. 

अगर भाषा के लिहाज से कलेक्शन देखें तो ऐसा रहा है अंतर (Language-wise Share in Collection) 

भाषा 2022  2019
हिंदी भाषी फिल्में 40% 52%  

गैर-हिंदी भाषी फिल्में

52% 40%
इंग्लिश 8% 8%

साल की टॉप फिल्में (Top Films in India 2022) 

मूवी

कलेक्शन (करोड़ में) 
KGF: Chapter 2 435
RRR    274
Kashmir Files 253
Drishyam 2 214 
Brahmastra 258

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अलग-अलग दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों ने कैसा किया है प्रदर्शन? (South Language Share in the collection)

भाषा    

2022 2019
तेलुगु 22% 14%
तमिल   18% 13%
कन्नड़ 9% 4.5%
मलयालम 6% 4%

जनवरी, 2023 में कौन सी फिल्में आ रही है, जिनपर रहेगी खास नजर?

वॉल्टेयर वीरेय्या (Waltair Veerayya)- 13 जनवरी (तेलुगु)  

मिशन मंजू (Mission Manju)- 19 जनवरी  

पठान (Pathaan)- 25 जनवरी   

गदर 2 (Gadar 2)- 26 जनवरी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें