Animal Day 1 Collection: एनिमल ने पहले दिन की 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई, एडवांस बुकिंग ने जोड़े 23 करोड़
Animal Day 1 Collection: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. जानें फिल्म का अबतक का कलेक्शन.
Animal Day 1 Collection: एनिमल ने पहले दिन की 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई, एडवांस बुकिंग ने जोड़े 23 करोड़
Animal Day 1 Collection: एनिमल ने पहले दिन की 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई, एडवांस बुकिंग ने जोड़े 23 करोड़
Animal Day 1 Collection: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के ज्यादातर सिनेमाघरों में इसके शो हाउसफुल चल रहे हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
‘ANIMAL’ AT NO. 3 SPOT… TOP 5 OPENERS / DAY 1…
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 2, 2023
⭐️ #Jawan: ₹ 65.50 cr
⭐️ #Pathaan: ₹ 55 cr
⭐️ #Animal: ₹ 54.75 cr
⭐️ #KGF2 #Hindi: ₹ 53.95 cr
⭐️ #War: ₹ 51.60 cr
Nett BOC. #India biz. #Boxoffice #Hindi version pic.twitter.com/9fCEw6v1Xa
अलग-अलग भाषा में फिल्म की कमाई
पहले दिन इस फिल्म ने हिंदी संस्करण से 50 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तेलुगु संस्करण ने 10 करोड़ रुपये, तमिल संस्करण ने 40 लाख, कन्नड़ से 9 लाख और मलयालम से 1 लाख रुपये कमाए है. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने पहले दिन हिंदी में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. एनिमल, पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 23 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.
कमाई में तीसरे नंबर पर रहा एनिमल
बात पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो अब तक जवान ने अपने पहले दिन 65.50 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे नंबर पर पठान ने 55 करोड़ की कमाई की. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने 54.75 करोड़ की कमाई की है. इसी तरह KGF2 ने हिंदी में 53.95 करोड़ और वॉर ने 51.60 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म ने PVRInox में पहले दिन ₹ 19.25 करोड़, Cinepolis में 5.15 करोड़ रुपये, movieMax में 1.04 करोड़, NYCinemas में 42 lacs की कमाई की है.
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से 'ए' रेटिंग दी है. जिसका मतलब है कि ये फिल्म 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है. यह फिल्म का समय लगभग 3 घंटे और 21 मिनट है. ये अबतक की सबसे लंबी फिल्म बताई जा रही है. यह फिल्म एक पिता और बेटे की कहानी पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि एक बेटा अपने पापा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
12:58 PM IST