हाथी की हुई हार...Bolero ड्राइवर ने दिखाई हिम्मत, तो आनंद महिंद्रा हुए बेहद खुश- Captain Cool रखा नाम
Anand Mahindra Tweet Viral: आनंद महिंद्रा ने बुलोरो पर सवार एक ड्राइवर की जमकर तारीफ की है. तारीफ के पीछे का कारण है 'हाथी की हार'. स्टोरी में पढ़ियो क्या है बुलेरो और हाथी की कहानी
Anand Mahindra Tweet Viral: देश के जाने माने उद्दोगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख वो उसके कायल हो गए हैं. दरअसल काबिनी नेशनल पार्क (Kabini National Park) में जंगल सवारी में सैर कर रहे एक बुलेरो ड्राइवर के सामने एक हाथी आ गया, उससे वो ड्राइवर अपनी बहादुरी दिखाकर भाग निकला. ये वीडियो ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रही है. आइए जानते हैं कैसे हुए आनंद महिंद्र इम्प्रेस.
हाथी- बोलेरो की रेस
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो कुछ ऐसी पोस्ट अपलोड करते हैं, जो तुरंत वायरल हो जाती है. इस बार उन्होंने एक बुलेरो में सवार एक ड्राइवर की बहादुरी का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. खास बात ये है कि ड्राइवर के पास जो कार है, वो महिंद्रा की बोलेरो है, जिसे ड्राइव कर उसने हाथी को रेस में हरा दिया.
वीडियो से कैसे इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा
इस वीडियो में आप देख सकते हैं. काबिनी नेशनल पार्क में एक ड्राइवर यात्रियों को अपनी बुलेरों में सैर कराने आया था. उस दौरान सामने से एक हाथी आ गया. हाथी को देख उसने अपनी कार जैसे ही रिवर्स में चलानी शुरू की, तो हाथी ने अपनी रफ्तार और बढ़ा ली. लेकिन उस दौरान ड्राइवर घबराया नहीं, वो बुलेरो को स्पीड से पीछे लेता रहा. अच्छी बात ये है कि ड्राइवर न केवल खुद दी बल्कि सवारियों की जान की चिंता थी.
महिंद्रा ने बताया सर्वश्रेष्ठ बोलेरो ड्राइवर
इस मोडिफाइड बुलेरो के ड्राइवर की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा कि, 'यह जाहिर तौर पर पिछले गुरुवार को काबिनी रिजर्व में हुआ। उन्होंने आगे लिखा, मैं ऐलान करता हूं कि इस कार को चला रहा व्यक्ति दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बोलेरो ड्राइवर है और मैं इसका उपनाम 'कैप्टन कूल' रखता हूं. उनके नामकरण के बाद एक ट्विटर यूजर ने इस ड्राइवर की पहचान बताते हुए आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए एक फोटो शेयर की.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें