महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की हालिया सीरीज 'सिटाडेल' में उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है. महिंद्रा ने ट्विटर पर 'सिटाडेल' के एक प्रमोशनल वीडियो पर रिएक्शन दिया, जिसमें प्रियंका को एजेंट नादिया सिंह के रूप में कुछ एक्शन स्टंट करते हुए दिखाया गया है.

आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए कैप्‍शन में लिखा कि वीकेंड में सिटाडेल के पहले एपिसोड को देखा. रुसो ब्रदर्स के ओटीटी प्लॉट को देखकर स्क्रीन से हटना मुश्किल हो गया था. प्रियंका चोपड़ा को एक एक्शन हीरो के तौर पर देखना नया तजुर्बा था. फौजी लोग महत्वकांक्षी होने के लिए मशहूर हैं. वह स्पष्ट रूप से अपनी शर्तों पर जीवन जी रही है और एक समय में एक कदम उठा रही है. रुसो ब्रदर्स के एजीबीओ और शो रनर डेविड वेइल द्वारा निर्मित छह-एपिसोड की इस सीरीज के पहले दो एपिसोड का प्रीमियर 28 अप्रैल को हुआ और इसके बाद एक एपिसोड को 26 मई तक लॉन्च किया जाएगा. यह सीरीज अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और अन्य अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी.

 28 अप्रैल को स्‍ट्रीम हुई है 'सिटाडेल' वेबसीरीज

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' वेबसीरीज 28 अप्रैल को स्‍ट्रीम हुई है. डेविड वेल ने इस सीरीज को क्रिएट किया है और इसके एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर रूसो ब्रदर्स हैं. इन दिनों ये सीरीज काफी चर्चा बटोर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो 'सिटाडेल' लोकप्रियता चार्ट के टॉप है. इस चार्ट में दूसरा नंबर 'स्वीट टूथ' को मिला है. इसके बाद प्राइम वीडियो का 'द मार्वल मिसेज मैसेल' है.

प्रियंका के एक्‍शन सींन्‍स और एक्टिंग की तारीफ

इस सी‍रीज में 'सिटाडेल'  एक खुफिया जासूसी एजेंसी है जो दुनिया में किसी भी देश की सुरक्षा के लिए काम करती है. इस सीरीज में प्रियंका ने खतरनाक जासूस का रोल निभाया है. इस सीरीज में प्रियंका के एक्‍शन सीन्‍स और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है.