Akshaya Tritiya Gold Purchase Tips: सोने की ज्वैलरी खरीदते समय ऐसे चेक करें हॉलमार्किंग, नहीं खाएंगे धोखा
Akshaya Tritiya के दिन सोने के आभूषण खरीदने का चलन है. आप भी अगर आज सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 6 बातों का खयाल रखें क्योंकि हॉलमार्किंग के बावजूद सोने में काफी धोखाधड़ी देखी जाती है. यहां जानिए वो टिप्स जो आपको धोखाधड़ी से बचाने में मददगार होंगी.
आज अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) है. हर साल वैशाख मास की शुक्ल पक्ष को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. शास्त्रों में अक्षय तृतीया के दिन को बहुत शुभ माना गया है. अक्षय तृतीया के दिन लोग सोने के आभूषण खरीदकर घर लाते हैं. माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में धन की कमी नहीं होती. हमेशा बरकत बनी रहती है. आप भी अगर आज अक्षय तृतीया के पर्व पर सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 6 बातों का विशेष खयाल रखें क्योंकि हॉलमार्किंग के बावजूद सोने में काफी धोखाधड़ी देखी जाती है. यहां जानिए वो टिप्स जो आपको सोने के मामले में धोखाधड़ी से बचाने में मददगार होंगी.
आज का सोने का दाम
सोने की खरीददारी करने जा रहे हैं तो सोने का आज का क्या दाम हैं, इसे चेक जरूर कर लें. तमाम लोग जब सोना खरीदने के लिए ज्वैलर्स के पास पहुंच जाते हैं, तब वहां पर उनसे सोने का दाम पूछते हैं और इस चक्कर में फिर धोखा खाते हैं. सोने की खरीददारी करने से पहले आप खुद को इस मामले में अपडेट रखें.
हॉलमार्क वाला ही सोना खरीदें
सोने से जुड़ी किसी भी तरह की ठगी से बचने के लिए हमेशा हॉलमार्क वाली ही ज्वैलरी खरीदें. गोल्ड हॉलमार्किंग एक तरह की सरकारी गारंटी होती है. दरअसल ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) भारत की ऐसी संस्था है, जो हॉलमार्क द्वारा सोने की शुद्धता की गारंटी देती है. सरल शब्दों में समझें तो हॉलमार्क सोने की शुद्धता का प्रमाण है.
इस तरह करें हॉलमार्क की पहचान
आजकल नकली हॉलमार्किंग के भी मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में आपको असली हॉलमार्क की परख करनी आनी चाहिए. असली हॉलमार्क की परख करने के लिए सबसे पहले BIS का तिकोना निशान देखें. सोने का कैरेट देखें. 6 अंकों का हॉलमार्क कोड चेक करें, 6 डिजिट के कोड में लेटर और डिजिट्स शामिल होते हैं. इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं. ये नंबर हॉलमार्किंग के समय हर ज्वैलरी को अलॉट होता है. एक HUID नंबर की दो ज्वैलरी नहीं हो सकतीं.
BIS Care App की मदद लें
भारतीय मानक ब्यूरो के बनाए बीआईएस केयर ऐप की मदद से भी आप ज्वैलरी की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा. इसमें अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी देनी होगी और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ओटीटी के जरिए वेरिफाई करना होगा. इसके बाद आप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. जांच के लिए आप आप ज्वैलरी के HUID नंबर की जांच 'Verify HUID' से कर सकते हैं.
जानें कितने कैरेट से तैयार होती है ज्वैलरी
24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है, लेकिन ध्यान रहे कि कभी भी इसके आभूषण तैयार नहीं होते हैं. अगर आपको कोई ज्वेलर 24 कैरेट के सोने के गहने की बात कहता है, तो समझ लीजिए कि वो आपसे झूठ बोल रहा है. 24 कैरेट का सोना इतना मुलायम होता है कि उससे गहने तैयार नहीं किए जा सकते. अब ज्वेलर्स सिर्फ 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का ही सोने के ही जेवरात बनाकर बेच सकते हैं. वहीं अगर आप डायमंड ज्वैलरी खरीद रहे हैं, तो ये 18 कैरेट से तैयार होती है ताकि सोना डायमंड को मजबूती से पकड़ सके.
कैसे पहचानें कितना कैरेट गोल्ड
22 कैरेट सोने पर 916, 18 कैरेट के सोने पर 750 और 14 कैरेट के सोने पर 585 नंबर लिखा होता है, इन अंकों को देखकर आप पहचान सकते हैं कि सोना कितने कैरेट का है. 22 कैरेट के सोने में 91.66 फीसदी सोना होता है, 18 कैरेट में 75 फीसदी और 14 कैरेट में 58.1 फीसदी सोना होता है. इसके साथ अन्य धातुओं को मिक्स करके सोने के गहने तैयार किए जाते हैं. इन चीजों को जानने के अलावा गोल्ड हमेशा विश्वसनीय जगह सेही खरीदें. साथ ही गोल्ड खरीदने से पहले उस दिन के सोने का भाव पता करके जाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें