Aditya L1 Live Streaming: आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू, जानें कब-कहां देख सकते हैं लाइव
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शुक्रवार 1 सितम्बर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आदित्य एल-1 के काउंटडाउन की जानकारी दी है, साथ ही बताया है कि इसकी लॉन्चिंग को किन प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देख सकते हैं.
आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू, जानें कब-कहां देख सकते हैं लाइव
आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू, जानें कब-कहां देख सकते हैं लाइव
Aditya L1 Launching Live Streaming: इसरो के सोलर मिशन आदित्य एल-1 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शुक्रवार 1 सितम्बर को ये जानकारी दी है. भारत का पहला सौर मिशन आदित्य एल-1 शनिवार 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसरो ने उन प्लेटफॉर्म्स की भी जानकारी शेयर की है, जहां शनिवार की सुबह 11:20 बजे से आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग को लाइव देखा जा सकता है.
यहां देख सकते हैं लाइव
इसरो की वेबसाइट- https://isro.gov.in
फेसबुक- https://facebook.com/ISRO
यूट्यूब- https://youtube.com/watch?v=_IcgGYZTXQw
इसके अलावा डीडी नेशनल टीवी चैनल पर
PSLV-C57/Aditya-L1 Mission:
— ISRO (@isro) September 1, 2023
The 23-hour 40-minute countdown leading to the launch at 11:50 Hrs. IST on September 2, 2023, has commended today at 12:10 Hrs.
The launch can be watched LIVE
on ISRO Website https://t.co/osrHMk7MZL
Facebook https://t.co/zugXQAYy1y
YouTube…
इसरो ने व्यू गैलरी की सीटें बुक करने का भी दिया था ऑप्शन
बता दें कि इसरो ने आदित्य एल-1 के लॉन्च को श्रीहरिकोटा स्थित केंद्र से सीधा देखने के लिए व्यू गैलरी की सीटें बुक करने का ऑप्शन भी दिया था. हालांकि ये सीटें सीमित थीं, इसलिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने के कुछ समय बाद ही भर गईं. अब इसरो ने जानकारी देकर बताया है कि आप किन प्लेटफॉर्म्स पर इस लॉन्च को लाइव देख सकते हैं.
पीएसएलवी-सी57 रॉकेट से होगा लॉन्च
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्चिंग से पहले इसरो वैज्ञानिकों की एक टीम आदित्य-एल1 मिशन के मिनी मॉडल के साथ तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची. बता दें कि आदित्य यान को पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. दो दिन पहले इसरो की ओर से बताया गया था कि ‘रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं. व्हीकल की आंतरिक जांच कर ली गए है और रिहर्सल भी पूरा कर लिया गया है.
L1 पॉइंट पर चार महीने बाद पहुंचेगा यान
2 सितंबर को लॉन्चिंग के बाद इसरो का स्पेसक्राफ्ट L1 पॉइंट तक की यात्रा तय करेगा. इस यात्रा को तय करने में इसे 4 महीने का समय लगेगा. दरअसल धरती से सूरज की दूरी तकरीबन 15 करोड़ किलोमीटर है. इस दूरी के बीच पांच लैग्रेंज पॉइंट्स हैं. इन्हें L1, L2, L3, L4 और L5 पॉइंट के नाम से जाना जाता है. L1 इसका पहला पॉइंट है, जो धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर है. इस जगह से सूर्य पर 24 घंटे नजर रखी जा सकती है. L1 पॉइंट को लैग्रेंजियन पॉइंट, लैग्रेंज पॉइंट, लिबरेशन पॉइंट या एल-पॉइंट के तौर पर जाना जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:46 PM IST