Aditya L1 Launch: भारत का पहला सूर्य मिशन लॉन्च, देश भर में खुशी का माहौल
Aditya-L1 Mission Launch: भारत ने सूरज पर आदित्य L1 को स्टडी के लिए भेज दिया है. तो चलिए जानते हैं इस मिशन से जुड़ी हर अपडेट..
Aditya L1 Launch: भारत का पहला सूर्य मिशन लॉन्च, देश भर में खुशी का माहौल
Aditya L1 Launch: भारत का पहला सूर्य मिशन लॉन्च, देश भर में खुशी का माहौल
Aditya-L1 Mission Launch: भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल1, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च कर दिया गया है, इस मिशन को लेकर देश भर में लोगों का उत्साह काफी दिख रहा है.
इसरो के आदित्य एल1 मिशन के सफल लॉन्च के लिए दून योग पीठ के केंद्रों पर आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी की मौजूदगी में सूर्य नमस्कार और विशेष पूजा की गई.
#WATCH उत्तर प्रदेश: श्रीहरिकोटा से इसरो के आदित्य एल1 मिशन के सफल लॉन्च के लिए वाराणसी में हवन किया गया। pic.twitter.com/y3zpST47dx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2023
उत्तर प्रदेश में भी श्रीहरिकोटा से इसरो के आदित्य एल1 मिशन के सफल लॉन्च के लिए वाराणसी में हवन किया गया.
#WATCH उत्तराखंड: इसरो के आदित्य एल1 मिशन के सफल लॉन्च के लिए दून योग पीठ के केंद्रों पर आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी की मौजूदगी में सूर्य नमस्कार और विशेष पूजा की गई। pic.twitter.com/DYubeu8JMz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2023
ISRO के आदित्य L1 मिशन पर, भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान, बैंगलोर की निदेशक, अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम ने कहा, "हमने इस विशेष मिशन पर मुख्य उपकरण दिया है, जो कि विज़िबल लाइन मिशन कोरोनाग्राफ (VELC) है. यह हर समय पूर्ण सूर्य ग्रहण बनाएगा." और यह एल1 में है जहां से यह सूर्य का हर अपडेट बताएगा. यह सूर्य को ग्रहण की भी सभी जानकारी देगा. यह पहला मिशन होगा जो कोरोना के सबसे आंतरिक भाग को देखेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश भर में लोगों में दिख रहा उत्साह
ISRO के आदित्य L1 मिशन पर, भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला के निदेशक, डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा, "हम सभी लॉन्च को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह सूर्य का अध्ययन करने के लिए भारत का एक बहुत ही अनोखा मिशन है... इसमें शायद एक महीने या उससे अधिक का समय लगेगा. इसके बाद वे सूरज के बारे में पता लगाएगा.
#WATCH | Sriharikota, Andhra Pradesh | On ISOR's Aditya L1 mission, Dr. Anil Bharadwaj, Director, Physical Research Laboratory says "We are all very excited about the launch. This is a very unique mission from India to study the Sun...It will take maybe a month or so to… pic.twitter.com/eQG34un0Dj
— ANI (@ANI) September 2, 2023
सोलर मिशन से मिलेगी कई जानकारी
दिल्ली के आदित्य एल1 मिशन पर जवाहरलाल नेहरू तारामंडल में प्रोग्रामिंग मैनेजर प्रेरणा चंद्रा ने कहा कि अन्य देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां पहले ही सूर्य पर अवलोकन कर चुकी हैं. आदित्य एल1 के साथ हमारे पास सूर्य के आंकड़े भी मौजूद होंगे जिससे हमें अंतरिक्ष के मौसम और आगामी अंतरिक्ष अभियानों को समझने में बहुत मदद मिलेगी.
#WATCH | Delhi: Programming Manager at the Jawaharlal Nehru Planetarium Delhi, Prerna Chandra on Aditya L1 says, "Space agencies of other countries have already done observations on the Sun. India does not have a Sun observatory. With Aditya L1 India will also have observations… pic.twitter.com/ydxtxmEyHH
— ANI (@ANI) September 2, 2023 hidden="true" />
आदित्य एल1 लॉन्च पर इसरो के पूर्व वैज्ञानिक मनीष पुरोहित ने कहा, "यह इसरो और भारत के लिए एक बड़ा कदम है... नई अंतरिक्ष नीति के साथ, यह स्पष्ट रूप से अनिवार्य कर दिया गया है कि इसरो अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में एक बड़ी भूमिका निभाएगा." .तो, इसरो ने स्पष्ट रूप से एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है..."
#WATCH | Delhi: Former scientist of ISRO Manish Purohit on the Aditya L1 launch says, " This is a big step forward for ISRO and India...With the new space policy, it has been clearly mandated that ISRO will be playing a big role in the space economy. So, ISRO has clearly taken a… pic.twitter.com/G47anzb96n
— ANI (@ANI) September 2, 2023
तो चलिए जानते हैं क्या है इसका उद्देश्य
इसरो के मुताबिक, आदित्य L1 का उद्देश्य सूरज पर जाकर वहां के वातावरण की स्टडी करना है. यह सूर्ययान वहां के ऑर्बिट पर न ही उतरेगा और न ही सूरज के करीब जाकर स्टडी करेगा. आदित्य एल-1 में 7 अलग-अलग कैमरा लगाए गए हैं जो सूरज के बारे में स्टडी करेगा और कई रहस्यों से पर्दा उठाएगा. आदित्य L1 को सूर्य तक पहुंचने में करीब 4 महीने लगेंगे. सूरज के केंद्र का तापमान अधिकतम 1.50 करोड़ डिग्री सेल्सियस है. इस जगह पर न्यूक्लियर फ्यूजन होता है, जिसकी वजह से सूरज के चारों से आग निकलती है.
12:15 PM IST