दिवाली गिफ्ट के तौर पर सूरत में बनाए जा रहे हैं राम मंदिर के मॉडल, अब तक मिल चुके हैं 300-400 के ऑर्डर
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर का मॉडल गुजरात के सूरत में भी तैयार हो रहा है. इसे बनाने वाले परेश पटेल ने इसे दीवाली गिफ्ट के रूप में तैयार किया है.
दिवाली गिफ्ट के तौर पर सूरत में बनाए जा रहे हैं राम मंदिर के मॉडल, अब तक मिल चुके हैं 300-400 के ऑर्डर
दिवाली गिफ्ट के तौर पर सूरत में बनाए जा रहे हैं राम मंदिर के मॉडल, अब तक मिल चुके हैं 300-400 के ऑर्डर
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भगवान रामलला के मंदिर की भव्य तैयारी चल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि मंदिर जनवरी में भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद भक्त अपने रामलला के दर्शन आसानी से कर पाएंगे. राम मंदिर का मॉडल गुजरात के सूरत में भी तैयार हो गया है. इसे बनाने वाले परेश पटेल ने इसे दीवाली गिफ्ट के रूप में तैयार किया है. इस दिवाली गिफ्ट के तौर पर तैयार किया जा रहा है.
#WATCH | Gujarat | A charitable organisation in Surat makes models of Ram Temple in Ayodhya, as gifts for Diwali.
— ANI (@ANI) August 8, 2023
Paresh Patel from Hans Art says, "Our organisation makes birdhouses and runs campaigns to save birds. For this purpose, we distribute birdhouses and pitchers for… pic.twitter.com/37EobhY6lj
अब तक मिलें 400 ऑर्डर
हंस आर्ट से जुड़े परेश पटेल कहते हैं कि इस दिवाली हमारी संस्था ने कुछ अलग करने का सोचा इसलिए हम लोग राम मंदिर के तर्ज पर राम मंदिर मॉडल बना रहे हैं ताकि लोग इसे दिवाली गिफ्ट के तौर पर अपने फैमिली और दोस्तों को गिफ्ट कर सकते. अभी तक इस राम मंदिर मॉडल के लिए 300 से 400 ऑर्डर मिल चुके हैं.
पक्षियों के लिए घर बनाती है संस्था
परेश पटेल का कहना है कि ये संस्था पक्षियों के लिए घर बनाती है. इसके साथ ही पक्षियों को बचाने के लिए अभियान चलाती है. इस उद्देश्य है कि पक्षियों के लिए ज्यादा से ज्यादा बर्डहाउस बनाएं जा सके ताकि किसी भी मौसम में पक्षियों को कोई दिक्कत न हो. इसके साथ ही यह संस्थान लोगों को गर्मी में निःशुल्क घड़े बांटता है.
10:56 AM IST