19th Vande Bharat Train: रेलवे ने रद्द की मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग, रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी
Vande Bharat Train: ओडिशा में हुई ट्रेन हादसे के बाद गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का समारोह रद्द कर दिया गया है.
19th Vande Bharat Train: ओडिशा में ट्रेन हादसे के बाद गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे. यह देश की 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी जो गोवा के मडगांव और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलेगी, लेकिन अब इस कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
हादसे के बाद 238 लोगों की मौत ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो गई है और 900 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद 43 ट्रेनें रद्द की गई है. ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद अब तक 43 ट्रेन रद्द की गई हैं. 1 एक्सप्रेस आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं. इसके साथ ही 38 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. 1 को Reschedule किया गया हैं. 9 ट्रेनों को दोनों तरफ एक स्टेशन पहले रोका जा रहा है. 29 मई को 18वीं वंदे भारत को दिखाई थी हरी झंडी इससे पहले पीएम मोदी ने 29 मई को असम की पहली और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. पीएमओ ने कहा कि विश्व स्तरीय सुविधाओं और प्रौद्योगिकी सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस स्वदेश निर्मित ट्रेन दोनों राज्यों में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. पहले से चल रही तीन वंदे भारत गोवा-मुंबई वंदे भारत के उद्घाटन के बाद देश में कुल वंदे भारत ट्रेन की संख्या 19 हो जाएगी. वहीं मुंबई से चलने वाली यह चौथी और महाराष्ट्र की यह पांचवी वंदे भारत है. मुंबई से पहले से ही तीन वंदे भारत ट्रेन चल रही है, जिसमें मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है. क्यों खास है वंदे भारत- ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइड डोर लगे हुए हैं और हर गेट के बाहर ऑटोमेटिक फुट रेस्ट भी है जो स्टेशन आने पर बाहर निकलता है.
- वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सीटें पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रिक्लाइनिंग है. वहीं हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट्स भी दिए गए हैं.
- ट्रेन में पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसके अंदर 32 इंच की टीवी स्क्रीन भी लगी हुई है.
- वंदे भारत ट्रेन में पैसेंजर्स की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें उन्हें फायर सेंसर, GPS और कैमरे की सुविधा भी मिलती है.
- किसी भी अनचाहे खतरे से बचाने के लिए वंदे भारत ट्रेन में रेलवे सुरक्षा कवच नाम का सेफ्टी फीचर भी लगाया गया है, जो इसे किसी दूसरे ट्रेन की टक्कर से बचाता है.
- वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की ऑपरेशनल स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. इसमें इंटेलिजेंट ब्रेकिंग सिस्टम लगा है, जो कम समय में भी ट्रेन को रोकने में मदद करता है.
- दिव्यांग पैसेंजर का पूरा ध्यान रखते हुए सीट हैंडल्स पर ब्रेल लिपि में भी सीट नंबर लिखा गया है. वहीं दिव्यांग फ्रेंडली बायो टॉयलेट भी लगे हुए हैं.