12th Fail Box Office Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म ने चौथे दिन 1.50 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता है. उन्होंने इतनी दमदार एक्टिंग की है कि ये रील लाइफ की जगह रियल लाइफ की स्टोरी लगेगी. बजट से ज्यादा फिल्म की कमाई फिल्म में न तो डांस का तड़का है और न ही पब और पार्टी की धूम..लेकिन फिर भी फिल्म की कहानी दर्शकों को अपनी कुर्सी से उठने का कोई मौका नहीं दे रही. फिल्म शुरुआत से अंत तक लोगों को कुर्सी से बांधे रहती है. जैसा कि नाम से समझ गए होंगे कि ये फिल्म स्टूडेंट की लाइफ पर आधारित है. ये एक IPS की लाइफ पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक छोटे से जगह से उठकर एक लड़का दिल्ली शहर में सिविल सर्विस की तैयारी करने आता है. यह कहानी अनुराग पाठक की लिखी किताब  पर बनी है. यह कहानी एक रियल आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी है. चलिए जानते हैं फिल्म का अबतक का कलेक्शन इस फिल्म ने चौथे दिन 1.50 रुपये का कलेक्शन किया है. पहले दिन यह फिल्म सिनेमाघरों में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पायी लेकिन फिल्म ने दूसरे दिन 2.75 करोड़ की कमाई की है. यह फिल्म इंडिया में 600 स्क्रींस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. इसमें पेरी छाबड़ा, विक्रांत मैसी, प्रियांशु चटर्जी जैसे कलाकार हैं. फिल्म का बजट सात करोड़ हैं. अब तक इस फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. पढ़ाई के लिए टेम्पो तक चलाया यह कहानी मध्य प्रदेश के चंबल के रहने वाले मनोज कुमार शर्मा (IPS Manoj Kumar Sharma) की है. वे नौवीं और 10वीं में भी थर्ड डिवीजन से पास हुए थे. वे 12वीं क्लास में सभी सब्जेक्ट में फेल हो गए थे.सिर्फ हिंदी में उन्हें पास मार्क्स मिला था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी करने की सोची. पैसे की कमी के कारण उन्होंने टेम्पो तक चलाया. कई बार तो उन्हें भिखारियों के साथ सड़क पर सोना पड़ा. इसमें उनके जज्बे को दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने 12वीं में फेल होने के बाद भी अपने हौसले को बनाए रखा.