सावधान! सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करते हैं तो संभल जाएं, हो सकता है ये नुकसान
Social media: कई मामले सामने आए जिसमें फेसबुक अकाउंट से फोटो लेकर कई फेक आईडी बना दी गई और उसका गलत इस्तेमाल किया गया. ग्वालियर में महिलाओं को टारगेट कर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के कई मामले सामने आए.
(कर्ण मिश्रा की रिपोर्ट)
अगर आप सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करते हैं तो आपको इसमें खास सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही कुछ ऐसी बातें हैं जिनका खास खयाल रखा जाना चाहिए. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे लाइक और कमेंट पाने के लिए लोग फोटो अपलोड करते हैं लेकिन इसके खतरे भी कम नहीं. कई बार इन फोटो का कोई गलत इस्तेमाल भी कर सकता है. खासकर लड़कियों या महिलाओं को फोटो पोस्ट करने और सोशल मीडिया में नए फ्रेंड बनाने को लेकर खास सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है.
ग्वालियर की घटना बनी सबक
आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि कहीं कोई आपकी फेसबुक प्रोफाइल फोटो का गलत उपयोग तो नहीं करने वाला. कहीं आप के Whatsapp पर लगी डीपी से कोई फेक फेसबुक अकाउंट तो नहीं बना लिया गया. ग्वालियर में बीते एक साल में ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें फेसबुक अकाउंट से फोटो लेकर कई फेक आईडी बना दी गई और उसका गलत इस्तेमाल किया गया. ग्वालियर में एक साल में फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर लड़कियों और महिलाओं को टारगेट कर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के कई मामले सामने आए.
सोशल मीडिया पर इन बातों का रखें खास ध्यान
- महिलाओं एवं लड़कियों को अपने फोटो को कम से कम सोशल मीडिया पर अपलोड करना चाहिए
- विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी जैसे फीचर्स को एक्टिव करना चाहिए
- सोशल मीडिया पर फ्रेंड सर्किल को सीमित रखना चाहिए जिससे कोई उन्हें टारगेट न कर सके
- अपरिचित लोगों को सोशल मीडिया पर अपना फ्रेंड ना बना है क्योंकि ऐसे लोग आप से जुड़ कर आप से जुड़े हुए लोगों को भी टारगेट कर सकते हैं
- आपके आसपास के लोगों के व्यवहार पर नजर रखें और ज्यादा से ज्यादा सावधानियां बरतें
- परिजन बच्चों की गतिविधियों पर निगाह रखें
- सोशल एकाउंट की गतिविधियों पर निगाह रखें