अगर आप स्मार्टफोन की तैयारी में हैं तो केवल आज तक के लिए आपके पास एक शानदार मौका है. इसमें आप 25,990 रुपये के स्मार्टफोन ओप्पो एफ9 प्रो को महज 4,190 रुपये में खरीद सकते हैं. दरअसल, फ्लिपकार्ट की सेल का आज आखिरी दिन है. इस सेल में इस स्मार्टफोन पर आप यह बाजी मार सकते हैं. ओप्पो एफ9 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 25,990 रुपए है, लेकिन सेल में ये स्मार्टफोन 23,990 रुपए में मिल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही आप इस स्मार्टफोन पर 3000 रुपए की और बचत कर सकते हैं. दपअसल, फ्लिपकार्ट आज खत्म हो रहे सेल में ओप्पो के इस स्मार्टफोन पर ग्राहकों को 3000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. लेकिन इस स्मार्टफोन को आप और भी सस्ते में यानी सिर्फ 4,190 रुपए या इससे भी कम में खरीद सकते हैं.  

ऐसे खरीद सकते हैं 4,190 रुपये में 

आपको बता दें ओप्पो एफ 9 प्रो की कीमत 25,990 रुपए है. लेकिन स्मार्टफोन पर 2000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी ओप्पो एफ9 प्रो की खरीद पर बायबैक वैल्यू भी दे रही है. इसके तहत कंपनी स्मार्टफोन की 70 फीसदी कीमत वापस कर देगी, जो 16,800 रुपए बनती है. इस तरह ओप्पो एफ9 प्रो स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 4,190 रुपए होगी. 

इस बात का रखें ध्यान

टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, एक खास बात जो ध्यान देने लायक है कि सेल में एक्सिस बैंक के ग्राहकों को 10 फीसदी का अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है और बायबैक गारंटी के लिए यूजर्स को 149 रुपए अलग से देने होंगे. बायबैक वैल्यू सिर्फ 8 महीने के अंदर दूसरा स्मार्टफोन खरीदने पर ही मिलेगा. वहीं इस स्मार्टफोन को ग्राहक नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए ग्राहक को सिर्फ 2,666 रुपए हर महीने चुकाने होंगे.