भारतीय स्टेट बैंक के डिजिटल ऐप योनो एसबीआई (YONO SBI) के यूजर्स का आंकड़ा 2 करोड़ को पार कर गया है. 2017 में लॉन्च हुआ यह ऐप तेजी से लोगों में अपनी घुसपैठ बना रहा है. बैंक ने अपने इस योनो एसबीआई ऐप के माध्यम से 6.8 मिलियन से ज्यादा बैंक खाते खोले हैं. बैंकिंग और लाइफस्टाइल के इस ऐप को 4.5 मिलियन लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं. योनो ऐप के योनो कैश, योनो ग्लोबल और योनो कृषि प्लेटफार्म पर यूजर्स की तादाद लगातार बढ़ रही है. योनो कृषि ने 3.4 लाख किसानों को योनो कृषि गोल्ड लोन (YONO Krishi Agri Gold) दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई का कहना है कि योनो एसबीआई ऐप (You Only Need One-YONO) ने अपनी कम समय की यात्रा में ही कीर्तिमान स्थापित किया है. इस समय इस ऐप के एक्टिव यूजर्स की संख्या 2 करोड़ से भी ज्यादा है. इस ऐप को नवंबर, 2017 में लॉन्च किया गया था.

YONO एसबीआई ऐप अपने यूजर्स को एक ही प्लेटफार्म पर तमाम सर्विस मुहैया करता है. इनमें बैंकिंग, शॉपिंग, लाइफस्टाइल और इन्वेस्टमेंट जैसी सर्विस शामिल हैं. अपनी दो साल की यात्रा में योनो ऐप में अपने साथ 20 अलग-अलग श्रेणियों में 100 ई-कॉमर्स कंपनियों को जोड़ा है. 

एसबीआई बैंक का कहना है कि योनो ऐप के माध्यम से ब्रांच पर जाए बिना करीब 70 लाख बैंक खाते खोले गए हैं. योनो ऐप पर बैंक खाता खोलने के बाद खाताधारक को  केवाईसी के लिए केवल एक बार बैंक की ब्रांच जाना होता है. खास बात ये है कि इस ऐप पर 24 घंटों में से किसी भी समय खाता खोला जा सकता है. योनो एसबीआई ऐप के माध्यम से रोजाना करीब 20,000 बैंक खाते खोले जा रहे हैं. 

योनो कैश की बात करें तो यहां एटीएम कार्ड के बिना भी 50 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन हो चुके हैं. साथ ही बैंक इस ऐप से दो साल में 1 लाख से ज्यादा एसबीआई क्रेडिट कार्ड जारी कर चुका है. 

इस ऐप के जारी होने से अब तक एसबीआई 11 करोड़ रुपये से अधिक का लोन दे चुका है. यहां रोजाना 4000 लोगों की लोन एप्लीकेशन आ रही हैं. योनो कृषि एग्री गोल्ड लोन (YONO Krishi Agri Gold Loans) की बात करें तो यहां 3.4 लाख किसानों को लोन दिया जा चुका है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्टेट बैंक रोजाना करीब YONO Krishi एग्री गोल्ड लोन दे रहा है. लोन के साथ यह ऐप किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए एक मंडी प्लेटफार्म मुहैया करा रहा है. साथ ही यहां कृषि से संबंधित सलाह भी दी जाती हैं. कमोडिटी और मौसम की ताजा जानकारी यहां उपलब्ध रहती है. 

योनो ऐप लोगों को बचत और निवेश के लिए भी प्रोत्साहित करता है. बीते 27 महीनों में योनो एसबीआई करीब 4 लाख जीवन बीमा पॉलिसी और करीब 70,000 म्यूचुअल फंड्स की बिक्री कर चुका है.