Yahoo की ये सर्विस जल्द हो जाएगी बंद, इस तारीख से पहले कर लें ये जरूरी काम
Yahoo: कंपनी ने याहू ग्रुप्स साइट पर कंटेट अपलोड करना बंद कर दिया है. 14 दिसंबर से सभी ग्रुप्स प्राइवेट हो जाएंगे और वेबसाइट के जरिये पहले किए गए कंटेट को रिमूव कर दिया जाएगा.
अगर आप याहू (Yahoo) के यूजर हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. कंपनी अब अपने Yahoo Groups सर्विस को बदं करने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि वह आगामी 14 दिसंबर 2019 से इस सेवा को बंद कर देगी. कंपनी लगभग पिछले दो दशकों से यह सेवा उपलब्ध कराती रही है. कंपनी ने यूजर्स को सलाह दी है कि अगर आप याहू ग्रुप्स यूज करते हैं तो उसके डेटा को 14 दिसंबर से पहले सेव कर लें, उसके बाद इसे डिलीट कर दिया जाएगा.
कंपनी ने याहू ग्रुप्स साइट पर कंटेट अपलोड करना बंद कर दिया है. 14 दिसंबर से सभी ग्रुप्स प्राइवेट हो जाएंगे और वेबसाइट के जरिये पहले किए गए कंटेट को रिमूव कर दिया जाएगा. याहू ग्रुप्स टीम ने अपने यूजर से ई-मेल में कहा है कि प्राइवेसी काफा कठिन है और हमने अपने सिद्धांतों के तहत यह फैसला किया है.
खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, इसमें यह भी कहा गया है कि अगर आप याहू ग्रुप में किसी भी तरह का कंटेंट चाहे वह पोस्ट किया हो या स्टोर किया हो, को रखना चाहते हैं तो उसे 14 दिसंबर से पहले डाउनलोड कर लें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी ने कहा है कि फोटो और फाइल को याहू ग्रुप्स में प्राइवेसी डैशबोर्ड से भी डाउनलोड किया जा सकता है. आपको बता दें, याहू ग्रुप्स को आज से 18 साल पहले साल 2001 में लॉन्च किया गया था. लाखों-करोड़ों लोग इससे जुड़े.