Xiaomi अपने ग्राहकों के लिए एक खास पावर बैंक लेकर आई है, जिसकी मदद से आप एक बार में तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. इस पावर बैंक में कंपनी ने 30000mAh (30000mAh Mi Power Bank 3 Quick Charge Edition) की बैटरी का इस्तेमाल किया है. इस पावर बैंक की बैटरी सबसे खास और अलग है. इसके फुल चार्ज होने पर आप एक आईफोन लगभग 10 से ज्यादा बार चार्ज कर सकते हैं. आइए आपको इस चार्जर की कीमत और स्पेसिफिकेंशन्स के बारे में बताते हैं- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने किया दावा

कंपनी का दावा है कि नया पावर बैंक मी 10 या रेडमी के30 प्रो जैसे बड़ी बैटरी वाले फोन्स को 4.5 बार चार्ज कर सकता है, जबकि इस पावर बैंक से एक आईफोन लगभग 10 से ज्यादा बार चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का अपडेटिड पावर बैंक पुराने वाले से काफी ज्यादा ताकतवर है. 

पावर बैंक की कीमत

पावर बैंक की कीमत इस समय 169 युआन (लगभग 1,800 रुपए) रखी गई है. पावर बैंक शुरुआती तौर पर चीन में प्री-बुकिंग के लिए JD.com और Mi.com के जरिए उपलब्ध होगा. इसके वैश्विक लॉन्च के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है.

एकसाथ तीन फोन हो सकते हैं चार्ज

30000mAh Mi Power Bank 3 Quick Charge Edition में दो यूएसबी टाइप ए-पोर्ट और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर्स के एक साथ तीन फोन चार्ज कर सकते हैं. यूएसबी टाइप सी पोर्ट पावर बैंक को भी चार्जर करने का काम करता है. शाओमी का दावा है कि 30 वॉट के चार्जर से मी पावर बैंक को 7.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. 

मिलता है फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

इस पावर बैंक में ग्राहकों को18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. यह पावर बैंक आईफोन 11 को 1.45 घंटे में चार्ज कर सकता है. कंपनी का कहना है कि यह सामान्य 5 वॉट के ट्रैवल चार्जर के मुकाबले बैटरी को 54 फीसदी तेज चार्ज करता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इतना है वजन

पावर बैंक में पॉलीकॉर्बोनेट बॉडी का इस्तेमाल किया गया है,. इसका वजन 657.9 ग्राम है. वजन के हिसाब से भी ये पावर बैंक काफी ठीक है. इसके अलावा इसमें फिटनेट बैंड, ईयरबड्स के लिए अलग से लो-करंट मोड का ऑप्शन भी मिलता है. इस मोड को दो बार पावर बटन दबा कर चालू किया जा सकता है.